Lightning Strike Mobile Phone: मोबाइल पर आ गिरी आकाशीय बिजली: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जानिए कैसे गिरती है आकाशीय बिजली?
Mobile Par Giri Akashi Bijli: पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक पर आसमानी आफत आ गिरी। दरअसल, युवक मोबाइल पर बात करते हुए अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी गड़गड़ाहट के साथ ही आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसके कारण उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Mobile Par Giri Akashi Bijli: पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक पर आसमानी आफत आ गिरी। दरअसल, युवक मोबाइल पर बात करते हुए अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी गड़गड़ाहट के साथ ही आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसके कारण उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीधे मोबाइल पर गिरी आकाशीय बिजली
यह घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिमलौंग ओपी के बड़ा घघरी गांव का है। मृतक की पहचान चंदन कुमार और घायल की पहचान निर्मल मडैया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन और निर्मल दोनों खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी जोरदार गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली सीधे उसके मोबाइल पर आ गिरी।
दूसरे युवक की हालत गंभीर
मोबाइल पर जैसे ही आकाशीय बिजली गिरी वह ब्लास्ट हो गया। वहीं दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
कैसे बनती है बिजली?
जानकारी के मुताबिक, बादल में मौजूद जलकण वायु के साथ घर्षण में आकर चार्ज हो जाते हैं। इसके साथ ही कुछ बादल पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्च हासिल कर लेते हैं। वहीं अलग-अलग चार्ज वाले बादल जब पास आते हैं तो उनमें विद्धुत धारा प्रवाहित होने लगती है, जो कि लाखों वोल्ट की होती है। यहीं वजह है कि हमें आकाश में बिजली की चमक दिखाई देती है। इस दौरान तेज गर्मी पैदा होती है, जिसके कारण वायु के अणु फैलते हैं और एक दूसरे से टकराते हैं। इसी के कारण हमें गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है।
बिजली गिरती कैसे है?
जब कोई चार्ज वाला बादल पृथ्वी की सतह पर किसी ऊंची इमारत या फिर पेड़ के पास आते हैं तो वहां पर विपरित चार्ज पैदा हो जाती है। जैसे की चार्ज की मात्रा ज्यादा होती है वह ऊंची इमारत या फिर पेड़ पर गिर जाती है। इसलिए कहा जाता है कि जब बारिश हो रही हो और बादल गरज रहे हो तो खुले मैदान में न जाएं, पेड़ों, बिजली के खंबों से दूर रहे।
