Begin typing your search above and press return to search.

School Closed News: भारी बारिश के चलते 12वी तक के स्कूल बंद, इतने दिन तक रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

Schools Closed News: झारखंड में भारी बारिश से स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत हो गयी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं.

School Closed News: भारी बारिश के चलते 12वी तक के स्कूल बंद, इतने दिन तक रहेगी छुट्टी
X

School Closed News

By Neha Yadav

Schools Closed News: बीते एक सप्ताह से महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक बारिश से हाल बेहाल है. कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है. गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और बंगाल तक पानी-पानी हैं. ये बारिश में जान पर बन आई है. झारखंड में तो भारी बारिश से स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत हो गयी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं.

जानकारी के मुताबिक़, राजधानी रांची में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रांची में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी श्रेणी के विद्यालयों को 20 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, "भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, झारखण्ड, राँची के विशेष बुलेटिन-05, दिनांक 17.06.2025 के द्वारा झारखण्ड में दिनांक 17.06.2025 से 21.06.2025 के लिए भारी बारिश से संबंधित चेतावनी उपलब्ध करायी गयी है. दिनांक 20.06.2025 को भी भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में रेड जोन की श्रेणी में राँची जिला को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. बारिश को देखते हुए दिनांक 20.06.2025 (शुक्रवार) को भी जिले के सभी कोटि के विद्यालय बन्द रहेगी. आदेश का पालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत कराई की जाएगी.

रांची के अलावा और जिलों में स्कूल बंद किया गया है. खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, और सरायकेला-खरसावां जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे. खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में शुक्रवार को 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.

बता दें इन दिनों झारखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण खूंटी के तोरपा में बनाई नदी पर पुल का एक हिस्सा भी ढह गया है. इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण तीन अलग अलग जगहों पर पर दो स्कूली बच्चों और 10 वर्षीय एक लड़की सहित चार लोगों की मौत हो गई. राज्य में 20 से 21 जून तक बारिश होने की संभावना है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story