Jharkhand Rape Case: हैवानियत की हदें पार, शादी से लौट रही लड़कियों से 12 दरिंदे ने अपहरण कर किया दुष्कर्म
Jharkhand Rape Case:झारखंड के खूंटी जिले में 12 युवकों ने शादी से लौट रही 5 लड़कियों का अपहरण किया, अपहरण के बाद सुनसान इलाके में ले जाकर 3 लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने जांच कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Rape Case: दुष्कर्म के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे. वहीं अब झारखंड के खूंटी जिले से सामूहिक दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 12 हैवानों ने शादी समारोह से वापस आ रही लड़कियों को निशाना बनाया. हैवानों ने पहले 5 लड़कियों का अपहरण किया फिर सुनसान इलाके में ले जा कर वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल मामला झारखंड के खूंटी जिले का है जहां 5 लड़कियां शादी समारोह में शामिल होने गई थी. इस दौरान 12 युवकों ने उनका अपहरण कर 3 लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान एक लड़की किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकली और गांव में आकर लोगों को इसकी जानकारी दी. जब गांववाले मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार हो गए.
मामले की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जानकरी लगते ही मौके पर पहुंच कर जायाजा लिया और केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे शादी समारोह से लौट रही थीं. इसी बीच उलिहातू गांव से निचितपुर जाने वाले रास्ते पर उन्हें 12 युवकों ने घेर लिया और युवक उन्हें पकड़कर कारो नदी के पास सुनसान स्थान पर ले गए और यहां पर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
दरिंदों के चंगुल से निकलने में कामयाब हुई एक लड़की
दरिंदों ने जिन 5 लड़कियों को निशाना बनाया था उसमें से एक लड़की किसी तरह दरिंदों के चंगुल से निकलने में कामयाब रही और भाग कर अपने गांव पहुंची और ग्रामीणों को दरिंदगी की कहानी बताई. ग्रामीणों की सूचना पर तोरपा एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच में जुट गई है. बच्चियों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.