Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Politics News: चुनाव आयोग BJP को भेजा नोटिस, भ्रामक वीडियो पोस्ट पर लगाई फटकार, हटाने के दिए निर्देश

Jharkhand Politics News: चुनाव आयोग ने शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट मामले में बीजेपी को फटकार लगाई है. साथ ही हटाने का निर्देश दिया है.

Jharkhand Politics News: चुनाव आयोग BJP को भेजा नोटिस, भ्रामक वीडियो पोस्ट पर लगाई फटकार, हटाने के दिए निर्देश
X
By Neha Yadav

Jharkhand Politics News: झारखंड चुनाव आयोग ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत को गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट मामले में बीजेपी को फटकार लगाई है. साथ ही हटाने का निर्देश दिया है.

दरअसल, भाजपा की झारखंड इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की गयी थी. वीडियो में एक झामुमो समर्थक के घर था. जिस पर झामुमो पार्टी का बैनर लगा हुआ दिखाई दे रहा था. वीडियो में एक विशेष समुदाय के लोगों को जबरन वहां रहने के इरादे से अघोषित रूप से घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा हुआ था कि 'पूरे झारखंड का कायापलट कर देंगे'.

इस मामले में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि झारखंड बीजेपी की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो फर्जी है. साथ ही भ्रामक और सांप्रदायिक है . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. जिससे मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की छवि ख़राब हो रही है. मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक आधार पर विभाजन उत्पन्न करनेवाला भ्रामक और उकसाने वाला वीडियो है. इसे लेकर झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र लिखा था.

मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए झारखंड के सीइओ पत्र भेजा है. चुनाव आयोग ने सीईओ झारखंड को निर्देश दिया है कि वे बीजेपी झारखंड को तत्काल पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें. आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि यह वीडियो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. तत्काल इस वीडियो को सोशल मीडिया से हाताआया जाये.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story