Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand News: सरकार ने शुरू की "अबुआ आवास योजना", गरीबों को मिलेगा तीन कमरे वाला घर, CM ने किया ऐलान

Jharkhand News: सरकार ने 2027 तक राज्य के गरीबों को आवास दिलाने का ऐलान किया है. राज्य में 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला पक्का घर देगी. इसे "अबुआ आवास योजना" का नाम दिया गया है.

Jharkhand News: सरकार ने शुरू की अबुआ आवास योजना, गरीबों को मिलेगा तीन कमरे वाला घर, CM ने किया ऐलान
X
By Neha Yadav

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को खास तोहफा दिया है. सरकार ने 2027 तक राज्य के गरीबों को आवास दिलाने का ऐलान किया है. राज्य में 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला पक्का घर देगी. इसे "अबुआ आवास योजना" का नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है. इस योजना के तहत आवासों में अलग से रसोई और शौचालय भी होंगे.

जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को खूंटी जिले के तोरपा मेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'अबुआ आवास' योजना की घोषणा की. जिसके तहत राज्य में सरकार 2027 तक 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला आवास देगी. इस घर में अलग से किचन और बाथरूम होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज धरती आबा बिरसा मुंडा की धरती पर लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र देने का सौभाग्य मिला है. हमने राज्य के गरीबों से जो वादा किया है" . यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से बेहतर हो सकती है.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा " पहले हमारे पास जानकारी थी कि आठ लाख जरूरतमंद लोगों को आवास देना है. मगर जब हमने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरों के जरिए आवेदन लेना शुरू किया तो यह संख्या 30 लाख तक पहुंच गयी. आवेदनों के सत्यापन करने के पश्चात हम राज्य के 20 लाख जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास देने जा रहे हैं. हमारे राज्य में कितने जरूरतमंद लोग थे जिन्हें आवास की आवश्यकता थी।आप लोगों के आशीर्वाद से यह झारखण्डी सरकार बनी है. आपसे किया हर वादा हम निभा रहे हैं। इसलिए हम सभी 20 लाख आवेदनों को आवास देने का काम करेंगें. साल 2027 तक सभी 20 लाख लोगों को अबुआ आवास मिलेगा."

वहीँ मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह है कि अबुआ आवास दिलाने के चक्कर में दलाल आपके आसपास घूमने का काम करेंगे मगर आप उनकी बातों में नहीं आये. आपके क्षेत्र में पंचायत भवन में क्रमानुसार सभी अबुआ आवास के लाभुकों की जानकारी लिखी जाएगी. आपको आपके अबुआ आवास के बारे में जानकारी मोबाइल मैसेज के माध्यम से भी दी जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story