Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand News: रांची के तीन मंदिरों में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमाएं तोड़ीं, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग

Jharkhand News: झारखण्ड के रांची से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार-सोमवार की रात तीन मंदिरों में तोड़फोड़ की. वहीँ मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र है.

Jharkhand News: रांची के तीन मंदिरों में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमाएं तोड़ीं, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
X
By Neha Yadav

Jharkhand News: झारखण्ड के रांची से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार-सोमवार की रात तीन मंदिरों में तोड़फोड़ की. वहीँ मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र है.

जानकारी के मुताबिक़, बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में रविवार-सोमवार की रात शिव मंदिर में शिवलिंग, नंदी, बजरंग बली की मूर्ति और मां भगवती मंदिर में पिंडी और भगवती के त्रिशूल को अपराधियों ने खंडित किया है. घटना की जानकारी सोमवार को तब हुई, जब गांव के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मंदिर में खंडित प्रतिमाएं इधर-उधर बिखरी पड़ी पाई गईं.

जैसे ही इलाके में यह खबर फैली, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिससे गुस्साए सैकड़ों लोगों ने उमेडंडा की मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोग मंदिर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने वालों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जन आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. रांची के सांसद संजय सेठ और कांके क्षेत्र के विधायक समरी लाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने रांची सहित पूरे झारखंड की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. सांसद और विधायक ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे ग्रामीणों के साथ यहीं रहेंगे. लोगों का कहना है कि उनकी आस्था पर लगातार प्रहार हो रहा है. असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है. पुलिस पहले ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे.

बता दें कि इसके पहले शनिवार की रात गिरिडीह के जैन मंदिर में भी अपराधियों ने तोड़फोड़ की थी। चोर मंदिर से भगवान महावीर के 12 छोटी-छोटी प्रतिमाएं, चांदी का छत्र, चांदी का अष्टपति हार चोरी कर ले गए.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story