Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ 4 FIR की रद्द, बयान-बाजी में फंसे थे BJP सांसद
Jharkhand News: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ चार FIR दर्ज को रद्द कर दिया है.
Jharkhand News: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ चार FIR दर्ज को रद्द कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मधुपुर उपचुनाव के दौरान दिए गए बयानों को लेकर निशिकांत दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए गए थे, जिसे झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है.
एफआईआर रद्द होते ही निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा " मधुपुर विधानसभा उपचुनाव ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के हंसेडी उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना कर मेरे उपर चार केस देवघर ज़िले के विभिन्न थानों में दर्ज किया था. आज माननीय झारखंड हाईकोर्ट ने सभी केस को रद्द कर राज्य सरकार को लताड़ लगाई. सत्य सुदंर है और साक्षात शिव है.
निशिकांत दुबे अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक़ मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में ट्वीट कर कुछ बयान पेश किया था. जिसके बाद निशिकांत दुबे के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज किए गए थे, जिसमें से 4 एफआईआर को अदालत ने रद्द कर दिया है.