Jharkhand News: झारखंड में सियासी बवाल: CM आवास, राजभवन सहित रांची में तीन लोकेशन पर धारा 144 लागू...
Jharkhand News: आज रांची में 3 लोकेशन पर धारा 144 लगाई गई है. धारा 144 रात 10 बजे तक लागू रहेगा.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन हेमंत की लापता होने की खबर ने रांची से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दिया है. ED पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को ढूंढ रही है. इधर मुख्यमंत्री ग़ायब है, उधर उनके राज्य में धारा 144 लगा दी है. सीएम के लापता होने के बाद से झारखंड का सियासी माहौल बेहद गर्म है. झामुमो कार्यकर्ता के आक्रोश को देखते हुए आज रांची में 3 लोकेशन पर धारा 144 लगाई गई है-
रांची में सीएम हेमंत सोरेन के 3 लोकेशन पर धारा 144 लगाई गई है. जो रात 10 बजे तक लागू रहेगा. सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है. इस दौरान धरना और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाई गयी है. दरअसल सीएम के समर्थक झामुमो कार्यकर्ता ईडी के समन से नाराज है. उनका कहना है ईडी जानबूझकर मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है. पिछली बार ईडी के पूछताछ के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अनुमण्डल दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू की गयी है