Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand News: हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने से हड़कंप, लोगों का विरोध जारी

Jharkhand News: धालभूमगढ़ क्षेत्र के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर में किसी ने पॉलिथीन में मांस का टुकड़ा भरकर फेंक दिया

Jharkhand News: हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने से हड़कंप,  लोगों का विरोध जारी
X
By Neha Yadav

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर जिले में हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने का विवाद बढ़ गया है. घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश है. दरअसल धालभूमगढ़ क्षेत्र के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर में किसी ने पॉलिथीन में मांस का टुकड़ा भरकर फेंक दिया. जिसके विरोध में रविवार को धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ बाजार पूरी तरह से बंद रहा. वहीँ आज हिंदू संगठन ने बैठक किया है.

जानकारी के मुताबिक़, धालभूमगढ़ थाना के नरसिंहगढ़ स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के परिसर में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने पॉलीथिन में मांस का टुकड़ा भरकर फेंक दिया था. जब सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो देख कर हैरान रह गए. जिसके बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोग मांस को लेकर थाने पहुंचे और जांच की मांग की. इतना ही नहीं बजरंग दल वालों ने रविवार को भी बाजार बंद रखा. जिसे देखते हुए आज भी धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ में पुलिस बल के जवान तैनात किया गया है.

इधर, 48 घंटे बाद भी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे गुस्साए सोमवार को हिंदू संगठनों ने बैठक की. और वहीँ इस मामले पर हिंदू संगठन व समाज के लोगों ने मिलकर 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है. साथ ही पुलिस ने भी तेजी से मामले की जांच कर रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story