Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand News: चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों ने झारखंड पुलिस पर लगाया आरोप, जबरन लाठीधारी जवानों को नक्सल क्षेत्र में भेजा

Jharkhand News: अब मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों के परिजनों ने पुलिस के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Jharkhand News: चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों ने झारखंड पुलिस पर लगाया आरोप, जबरन लाठीधारी जवानों को नक्सल क्षेत्र में भेजा
X
By Neha Yadav

Jharkhand News: झारखंड के चतरा में बुधवार को नक्सली मुठभेड़ हुआ. जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. जबकि तीन जवान घायल हो गए. अब मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों के परिजनों ने पुलिस के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है अफसरों की लापरवाही के कारण दो जवान नक्सलियों के हाथों मारे गए.

जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को चतरा सदर थाना और जोरी थाना बॉर्डर पर गंभरिया जंगल में पुलिस और सुरक्षा बलों का दस्ता सर्च ऑपरेशन पर निकला था. जंगल में अफीम की फसल नष्ट कर लौट रहे पुलिस बल पर तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो जवान पुलिस जवान सिकंदर सिंह और पलामू के तरहसी निवासी सुकन राम की जान चली गई. परिजनों का कहना कि जवानों के पास हथियार नहीं थे. इनके मना करने के बाद भी लाठी के सहारे नक्‍सलियों से लड़ने के लिए भेजा दी गया.

यह घटना सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी वसीम रजा और अवर निरीक्षक परमानंद मेहरा के लापरवाही से हुई है . परिजनों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डीजीपी अजय कुमार सिंह से तीनों लापरवाह अफसरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. डीजीपी का कहना है जल्द ही मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story