Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Murder Case: कसाई आशिक ने दी खौफनाक मौत, गर्लफ्रेंड के किए 50 टुकड़े, जानवरों के खाने के लिए जंगल में फेंकी लाश...

Jharkhand Murder Case: झारखंड में खूंटी जिले से दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहाँ एक कसाई प्रेमी ने लिव-इन में रही गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या की और फिर शव के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया

Jharkhand Murder Case: कसाई आशिक ने दी खौफनाक मौत, गर्लफ्रेंड के किए 50 टुकड़े, जानवरों के खाने के लिए जंगल में फेंकी लाश...
X
By Neha Yadav

Jharkhand Murder Case: झारखंड में खूंटी जिले से दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड(Shraddha Walkar Murder Case) जैसा मामला सामने आया है. यहाँ एक कसाई प्रेमी ने लिव-इन में रही गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या की और फिर शव के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया है.

एक कुत्ते को मिला कटा हुआ हाथ

हैवानियत भरा यह पूरा मामला जारियागढ़ थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव का है. मामला हत्या के करीब 15 दिन बाद 24 नवंबर को तब सामने आया जब गाँव के लोगों ने एक आवारा कुत्ते को महिला का हाथ नोंचते हुए देखा. कुत्ता हाथ मुंह में लेकर घूम रहा था. फिर गाँव वाले उस जगह पहुंचे जहाँ से कुत्ते ने महिला का हाथ लाया था. जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां और भी कुत्ते खड़े थे. लोगों ने मिट्टी को हटाया तो देखा कि वहां टुकड़ों में कटी इंसानी लाश पड़ी थी.

बॉयफ्रेंड की थी ह्त्या

ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा छोटी पहाड़ी के पास और भी टुकड़े पड़े हुए थे. जांच करने पर पास एक बैग भी पड़ा हुआ था. जिसमें महिला का आधार कार्ड था. आधार कार्ड से महिला की पहचान की गयी. मृतका की पहचान गांगी नामक युवती के रूप में हुई जो मूल रूप से रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो टंगराटोली गांव की निवासी थी. वहीँ मामले में जांच के बाद युवती के बॉयफ्रेंड जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है.

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान दिया धोखा

दरअसल, आरोपी जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा का मृतका गांगी(24 वर्ष) से प्रेम सम्बन्ध था. नरेश की गांगी से मुलाक़ात उसके ननिहाल रांची में हुई थी. आरोपी का वहां आना जाना लगा रहता था. इसी बीच गांगी और नरेश के बीच प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों खूंटी में ही लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. कुछ समय बाद नरेश काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया. नरेश बेंगलुरु में मीट की दुकान में मुर्गा काटने का काम करता था. वहीँ युवती भी तमिलनाडु के त्रिचूर में जाकर काम करने लगी. गांगी वहां से नरेश को पैसे भी भेजती थी.

8 नवंबर को लेली जाना

इसी बीच नरेश का एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया. उसने उससे शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी हुआ. उसके बाद वो अपनी पत्नी को झारखंड में ही छोड़कर तमिलनाडु वापस आ गया. इसकी जानकारी जब गांगी को मिली तो वह तमिलनाडु से बेंगलुरु पहुंची. वहां दोनों में काफी विवाद हुआ. नरेश ने समझबूझकर गांगी को ट्रेन से हटिया लेकर आ गया. 8 नवंबर की शाम को वह गांगी को भगवान पांज टोंगरी पर ले गया. वहां उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये. यहां से युवती उसके घर जाना चाहती थी. लेकिन आरोपी नहीं ले जाना चाहता था.

शव के किये 50 टुकड़े

दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने युवती को भगवान पांज टोंगरी पर इंतज़ार करने को कहा. कुछ देर बाद वह धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) के साथ लौटा और अपने साथ घर ले जाने के बजाय जरियागढ़ पुलिस स्टेशन के जोरदाग गांव में अपने घर के पास स्थित जंगल में ले गया. वहां मौका देखकर युवती की गला दबाकर ह्त्या कर दी. फिर शरीर को 40-50 टुकड़ों में काट दिया और जंगली जानवरों के खाने के लिए जंगल में छोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपने घर चला गया. हालाँकि बाद में युवती के सामान से इसका खुलासा हो गया.

चिकन काटने में माहिर था आरोपी

युवती की माँ ने बॉयफ्रेंड पर शक जताया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसने भी अपना अपराध कबूल कर लिया. जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी भेंगरा तमिलनाडु में एक कसाई की दुकान में काम करता था और चिकन काटने में माहिर था. इसलिए आसानी से उसने प्रेमिका की लाश के टुकड़े कर दिये.

दिल्ली में हुआ था श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस

बता दें, ऐसा ही मामला साल 2022 में ऐसा ही एक मामला दिल्ली के महरौली में सामने आया था. 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर जिसकी हत्या उसके 28 वर्षीय प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफ़ताब अमीन पूनावाला ने 18 मई 2022 को दिल्ली में कर दी थी. गला दबाकर ह्त्या कर दी और फिर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. उसके शरीर के हिस्सों को छतरपुर पहाड़ी इलाके के जंगल में फेंक दिया गया था. इस घटना ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड की खौफनाक याद ताजा कर दी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story