Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Mob Lynching: बकरी चोरी की इतनी बड़ी सजा....भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

Jharkhand Mob Lynching: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दो लोग बकरी चोरी करते पकड़े गए, दोनो बकरी चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया और घटना के जांच में जुट गई.

Gariaband News: युवक-युवती की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
X
By Anjali Vaishnav

Jharkhand Mob Lynching: झारखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ बकरी चोरी करने की सजा मौत का कारण बन गई. दो लोग बकरी चोरी करते पकड़े गए, दोनो बकरी चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पूरा मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव का है. जहां शुक्रवार रात को लोगों ने बकरी चोरी करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया. दोनो चोरों के पकड़े जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी और पीट-पीटकर मार डाला. मृतकों की पहचान किशुक बेहरा और भोला महतो के रूप में की गई है. हत्या के पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

दोनों बकरी चोरी करने वालों को भीड़ ने बेरहमी से पीटाई कर दी थी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जोड़सा गावं में हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं इस घटना से पुलिस विभाग हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर घटना के जांच में जुट गई.

बकरी मालिक गिरफ्तार

मामले में बकरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बकरी के मालिक ने दो युवकों को बकरी चोरी करते हुए पकड़ लिया था. शोर मचाने के कारण आसपास के लोग जमा हो गए. फिर भीड़ ने मिलकर दोनों आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई की वजह से दोनों की मौत हो गई.

Next Story