Jharkhand Maiya Samman Yojna:''मंईयां सम्मान योजना'', अब बिना आधार लिंक के भी मिलेगा पैसा, तारीख बढ़ाई गई
Jharkhand Maiya Samman Yojna झारखंड की योग्य महिलाओं को बिना आधार कार्ड लिंक के भी मंईयां सम्मान योजना का पैसा मिलेगा, आधार लिंक की आखिरी तारीख मार्च तक बढ़ा दी गई है.

Jharkhand Maiya Samman Yojna:झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, अब राज्य की योग्य महिलाएं बिना आधार कार्ड लिंक के भी योजना का लाभ उठा सकेंगी, आधार लिंक की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है.
झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, अब राज्य की योग्य महिलाएं बिना आधार कार्ड लिंक के भी योजना का लाभ उठा सकेंगी, आधार लिंक की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
आधार लिंकिंग की समयसीमा बढ़ी
पहले, महिला लाभार्थियों को 31 दिसंबर 2024 तक अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करना अनिवार्य था.लेकिन अब यह समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी गई है. इससे उन महिलाओं को राहत मिली है जिनका खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं हो पाया था.
योजना का उद्देश्य और लाभ
मंईयां सम्मान योजना का उद्देश्य 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत, योग्य महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की सहायता मिलती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.
आवेदन और लिंकिंग प्रक्रिया
महिलाएं अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए संबंधित बैंक शाखाओं में संपर्क कर सकती हैं .इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यमों से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है, लिंकिंग की समयसीमा 31 मार्च 2025 तक बढ़ाए जाने से महिलाओं को पर्याप्त समय मिल गया है.