Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Mahashivaratri Bawal : महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 12 से अधिक लोग घायल

Jharkhand Mahashivaratri Bawal: झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर झंडा बांधने और साउंड सिस्टम को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान आधे दर्जन वाहन जला दिए गए. वहीं इस हिंसक झड़प में करीब 12 से 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. पुलिस की तीन थानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है.

Jharkhand Mahashivaratri Bawal : महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 12 से अधिक लोग घायल
X
By Anjali Vaishnav

Jharkhand Mahashivaratri Bawal: झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह घटना स्थानीय गांव में हुई, जहां विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ.

झड़प के दौरान स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि दोनों पक्षों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

12 से 15 लोग हुए घायल

इस हिंसक झड़प में करीब 12 से 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, और पुलिस की तीन थानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी प्रकार की और हिंसा से बचने की चेतावनी दी है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और तात्कालिक रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एएसपी श्रुति अग्रवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह भारत चौक पर झंडा और महाशिवरात्रि का लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आक्रोश में उपद्रवियों ने मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि पहले दोनों समुदायों के बीच समझौता हुआ था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. पूजा खत्म होने के बाद लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे. इस दौरान थाना प्रभारी भी वहां मौजूद थे. समझौता होने के बाद फिर दोनों गुटों में फिर झड़प हो गई.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story