Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Illegal Mine Collapse: अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा, 4 की मलबे में दबकर मौत, कई घायल

Jharkhand Illegal Mine Collapse: झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीसीएल (CCL) के करमा प्रोजेक्ट सुगिया(Karma Project Sugiya) इलाके में चाल(मलबा) धंस गया. जिसमे दबने से चार लोगों की मौत हो गयी है.

Jharkhand Illegal Mine Collapse
X

Jharkhand Illegal Mine Collapse

By Neha Yadav

Jharkhand Illegal Mine Collapse: झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीसीएल (CCL) के करमा प्रोजेक्ट सुगिया(Karma Project Sugiya) इलाके में चाल(मलबा) धंस गया. जिसमे दबने से चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटना रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र की है. महुआटुंगरी से सटे सीसीएल करमा परियोजना के खुले खदान में अवैध कोयल खनन काम चल रहा था. सुबह करीब चार बजे लगभग 12 की संख्या में ग्रामीण कोयले की अवैध खनन के लिए गए हुए थे. तभी कोयले के अवैध खनन के दौरान अचानक चाल (मलबा) धस गया. जिसकी चपेट में काम कर रहे ग्रामीण आ गए.

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को जेसीबी और शौवेल मशीन से बाहर निकाला गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गयी. सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया गया.

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान सुगिया निवासी निर्मल मुंडा ( 42 वर्ष ) पिता स्व सुधन मुंडा, वकील करमाली (55वर्ष ) पिता मानकी करमाली, महुआटुंगरी निवासी इम्तियाज खान उर्फ लालू खान ( 38 वर्ष ) पिता मो यासीन, जोभिया रजरप्पा निवासी रामेश्वर मांझी (35 वर्ष ) पिता बिरसा मांझी के रूप में हुई है.

कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मोहरलाल महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रवि महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के बाद लोगो में आक्रोश है. करमा पीओ कार्यालय के सामने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर कुजू पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story