Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Government Employees News: राज्यकर्मियों के लिए नया आदेश, चिकित्सा भत्ते में होगी कटौती

Jharkhand Government Employees News: झारखंड राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ते में बदलाव किया है.राज्यकर्मियों को प्रति माह मिल रहे 1,000 रुपये के चिकित्सा भत्ते में से अब 500 रुपये की कटौती की जाएगी. यह कटौती स्वास्थ्य बीमा योजना के वार्षिक प्रीमियम के लिए की जाएगी.

Jharkhand Government Employees News: राज्यकर्मियों के लिए नया आदेश, चिकित्सा भत्ते में होगी कटौती
X
By Anjali Vaishnav

Jharkhand Government Employees News: झारखंड के सभी राज्यकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है.राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्यकर्मियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ते में बदलाव किया है.

झारखंड के वित्त विभाग ने राज्यकर्मियों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और उपायुक्तों को पत्र भेजकर राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिकित्सा भत्ते में कटौती के बारे में जानकारी दी गई है. नए आदेश के अनुसार, राज्यकर्मियों को प्रति माह मिलने वाले 1,000 रुपये के चिकित्सा भत्ते में से 500 रुपये की कटौती की जाएगी. यह कटौती स्वास्थ्य बीमा योजना के वार्षिक प्रीमियम को जमा करने के लिए की जाएगी, जो कुल 6,000 रुपये है.

इसके बाद राज्यकर्मियों को प्रति माह अब केवल 500 रुपये का चिकित्सा भत्ता मिलेगा. वित्त सचिव प्रशांत कुमार के आदेश पर सभी विभागाध्यक्षों को इस फैसले की सूचना दे दी गई है. इस आदेश से राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ मिलेगा, जबकि चिकित्सा भत्ते में यह कटौती स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम की राशि जमा करने के उद्देश्य से की गई है.

मार्च 2025 से होगा लागू

राज्यकर्मियों के चिकित्सा भत्ते में हुआ महत्वपूर्ण बदलाव मार्च 2025 से लागू होगा. मार्च 2025 से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था के तहत, राज्यकर्मियों को 500 रुपये प्रति माह चिकित्सा भत्ता मिलेगा, जो ओपीडी, जांच, दवा आदि के लिए पूर्व की तरह जारी किया जाएगा. हालांकि, यह राशि उनके वेतन विपत्र से कटौती के रूप में ली जाएगी.

Next Story