Jharkhand Election 2024: 30 नेताओं को बगावत पड़ी भारी, BJP ने पार्टी से किया बाहर, 6 साल के लिए निष्काषित
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है. वोटिंग से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने अपने 30 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है. विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना की होनी है. वहीँ वोटिंग से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने अपने 30 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है.
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग सीटों पर अपने प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इन्हे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. ये नेता पार्टी के प्रत्याशियों और एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. जिसके चलते इन बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इस सम्बन्ध में पार्टी के तरफ से बयान जारी किया गया है में कहा गया, "बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन कर अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के आरोप में 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. "
जिन नेताओं को पार्टी से निकला गया है उनमे चंद्रमा कुमारी पलामू, कुमकुम देवी हजारीबाग, लक्ष्मी देवी पलामू, जूली यादव दुमका, बलवंत सिंह लातेहार, अरविंद सिंह खरसावां, बटेश्वर मेहता हजारीबाग, भैय्या बांके बिहारी हजारीबाग, चितरंजन साव बोकारो, कर्नल संजय सिंह पलामू, हर्ष अजमेरा हजारीबाग, हजारी प्रसाद साहू रांची ग्रामीण, मिसिर कुजूर गुमला, मिस्त्री सोरेन पाकुड़, मुकेश कुमार शुक्ला पाकुड़, पुष्परंजन पलामू, राजकुमार सिंह जमशेदपुर महानगर, रामावतार केरकेट्टा रांची ग्रामीण, रामदेव हेम्ब्रम पूर्वी सिंहभूम, रामेश्वर उरांव लोहरदगा, संतोष पासवान लातेहार, शिवचरण महतो पाकुड़, शिवशंकर बड़ाइक खूंटी, शिव शंकर सिंह जमशेदपुर, सुरेंद्र मोदी हजारीबाग, उपेंद्र यादव गढ़वा, उमेश भारती चतरा, विनोद सिंह पलामू, जमशेदपुर के चार नेताओं - राजकुमार सिंह, विकास सिंह, शिव शंकर सिंह और विमल बैठा शामिल है.