Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Crime News: नशे में धुत पति ने पत्नी को हॉकी स्टिक से पीटा, मर्डर कर रात भर लाश के पास बैठा रहा

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला जिले में नशे में धुत एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को हॉकी स्टीक से पीटा. पति ने पत्नी को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Gariaband News: युवक-युवती की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
X
By Anjali Vaishnav

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला से एक दिल दहला देने वाला ममला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी ही पत्नी को हॉकी स्टीक से इतनी बुरी तरह पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद हत्यारा पति रात भर शव के पास ही बैठा रहा.

पूरा मामला जारी थाना क्षेत्र की सिकरी पंचायत का है जहां पुण्डी गांव के रहने वाले किशोर टोप्पो और उनकी पत्नी सलोनी शनिवार को हाट बाजार आलू को बेचने गए थे. बाजार से लौटते वक्त पति किशोर ने शराब पी ली. पत्नी ने पति को अत्यधिक शराब पीने से रोका, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों शांत होकर बाजार से अपने घर पहुंचे.

रात में खाना खाने के दौरान दोनों में फिर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद में पति किशोर टोप्पो ने घर में रखी हॉकी स्टिक उठाकर पत्नी सलोनी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पत्नी की तड़प तड़प कर घर में ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने लगाई थी आवाज

नशे में धुत पति जब अपनी पत्नी को पीट रहा था तब उसका बेटा वहां मौजूद था. बेटा इतना सहमा हुआ था कि वह घर के एक कमरे में जाकर छिप गया. मृतका लगातार रहम की गुहार लगाती रही लेकिन बेरहम पति लगातार वार करता रहा. आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए लेकिन किशोर ने दरवाजा नहीं खोला. सुबह जब ग्रामीणों ने आवाज लगाई तो बेटा दरवाजे खोल नहीं रहा था. इसके बाद गांववालों ने घर के दरवाजे को तोड़कर आरोपी किशोर टोप्पो को पकड़ा और पूरे मामले की सूचना गुमला के जारी थाने की पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना को लेकर मृतका के बेटे आयुष टोप्पो के बयान के आधार पर पूरे मामले को दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.

Next Story