Jharkhand Crime News: मैसेजिंग ऐप के जरिए Child Porn Video बेचने वाले रैकेट का सदस्य केरल से गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: मैसेजिंग एप्स और सोशल मीडिया के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो बेचने वाले रैकेट के सदस्य को झारखंड सीआईडी ने केरल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण बाबू है, जो मूल रूप से केरल के कन्नूर जिला का रहने वाला है। उसके पास से पोर्नोग्राफी वीडियो की सप्लाई में इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोबाइल फोन, टेलीग्राम लिंक और इससे जुड़ा डाटा बरामद किया है।
Jharkhand Crime News: मैसेजिंग एप्स और सोशल मीडिया के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो बेचने वाले रैकेट के सदस्य को झारखंड सीआईडी ने केरल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण बाबू है, जो मूल रूप से केरल के कन्नूर जिला का रहने वाला है। उसके पास से पोर्नोग्राफी वीडियो की सप्लाई में इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोबाइल फोन, टेलीग्राम लिंक और इससे जुड़ा डाटा बरामद किया है।
चाइल्ड सेक्स वीडियो और स्कॉट सर्विस नाम के ग्रुप में पैसा लेकर छोटे-छोटे बच्चों का पोर्नोग्राफी वीडियो की बिक्री जा रही थी। रांची के एक चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट बैजनाथ कुमार ने यह मामला उजागर करते हुए इसके प्रमाण सीआईडी के डायरेक्टर जनरल और साइबर थाने को दी थी। इसके बाद बीते 29 अगस्त को शिकायत दर्ज करते हुए झारखंड सीआईडी ने मामले की जांच शुरू की थी।
झारखंड में बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड राइट फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार को जानकारी मिली थी कि टेलीग्राम पर चाइल्ड पोर्न वीडियो एंड स्कॉट सर्विस के नाम पर एक ओपन ग्रुप संचालित है और कोई भी इसका मेंबर बन सकता है।
28 अगस्त को उन्हें इस ग्रुप की ओर से पूछा गया कि क्या वे चाइल्ड पोर्न वीडियो लेना चाहते हैं? उन्होंने हां कहा तो इस पर डेमो वीडियो भेजा गया और 220 रुपए चुकाने पर ऐसे आठ हजार से ज्यादा वीडियो उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके लिए यूपीआई का लिंक भेजा गया। इस लिंक पर पैसे डालने के बाद छह लिंक भेजे गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत झारखंड सीआईडी के डीजी को दी।
लिखित शिकायत के आधार पर सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया था। चाइल्ड पोर्न कंटेंट सप्लाई करने वाले दो मोबाइल नंबरों का आईडेंटिफाई किया गया था। इसमें सूर्या नामक एक व्यक्ति की संलिप्तता बताई जा रही है।