Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Crime News: एक प्रेमिका के दो आशिक... दूसरे की बाहों में प्रेमिका को देख प्रेमी को आया गुस्सा, चाकू गोदकर मार डाला...

Jharkhand Crime News: प्रेमिका को किसी और आदमी के साथ मेला घुमते देखा तो प्रेमी आग बबूला हो गया. इस चक्कर में युवक को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Crime News: एक प्रेमिका के दो आशिक...  दूसरे की बाहों में प्रेमिका को देख प्रेमी को आया गुस्सा, चाकू गोदकर मार डाला...
X
By SANTOSH

Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक युवक को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई हैं. इस घटना को 7 बदमाशों द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया हैं. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र के जमुआरी का हैं. और प्रेम संबंध से जुडा हुआ हैं. जहां जमुआरी में पहले टुसू मेला लगा हुआ था. इस मेले में प्रेमिका ने अपने एक आशिक संदीप महतो को मिलने बुलाया. वही दूसरी तरफ महिला का दूसरा आशिक संगम करमाली भी मेले में पहुँच गया. संगम अपनी प्रेमक को दुसरे के साथ देख भड़क गया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया.

संगम करमाली ने जब अपनी प्रेमिका को किसी और आदमी के साथ मेला घुमते देखा तो वह आग बबूला हो गया. उसने आपना आप ही खो दिया और संदीप को मरने कि योजना बना डाली. इसके बाद संगम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले संदीप एक पेड़ में बाँधा. और बेदर्दी से चाकू मारकर अधमरे हालत में छोड़ फरार हो गया. संगम को लगा की संदीप की मृत्यु हो चुकी हैं. इसके बाद जब तक संदीप रिम्स ले जाया गया उसकी मृत्यु हो गई.

घटना को अंजाम देने में रांची भुइयांटोली के सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार सहित हत्या के मुख्य आरोपी अनगड़ा के चतरा निवासी संगम करमाली और उसके दोस्त साहिल शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और इनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद किया गया है.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story