Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला, जेल में बंद रहे IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News:झारखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला हुआ है. झारखण्ड सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया है.

IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: झारखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला हुआ है. झारखण्ड सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया है. झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को भी पोस्टिंग मिल गई है.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 15 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, मनरेगा स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 28 महीने तक जेल में बंद रही झारखंड की चर्चित आईएएस पूजा सिंघल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

1996 बैच के आईएएस मस्त राम मीना(IAS Mast Ram Meena) को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीँ, आईएएस अरवा राजकमल(IAS Arwa Rajkamal) को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं ई-गर्वनेंस विभाग की सचिव आईएएस विप्रा भाल(IAS Vipra Bhal) को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है और उन्हें परिवहन आयुक्त पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भवन निर्माण विभाग के सचिव आईएएस अरवा राजकमल(IAS Arwa Rajkamal) को खान और भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस मुकेश कुमार(IAS Mukesh Kumar) श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का सचिव बनाया गया है. पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आईएएस राजेश प्रसाद(IAS Rajesh Prasad) को नवचयनित पदाधिकारी बनाया गया है.

वित्त विभाग के संयुक्त सचिव आईएएस सौरभ कुमार भुवानिया(IAS Saurabh Kumar Bhuwania) को अपने कार्याें के साथ प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लि, पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. आईएएस कृपानंद झा(IAS Kripananda Jha) को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है. आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी कंचन सिंह को जेएसएलपीएस का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story