IAS Mohammad Zubair Ali Hashmi: IAS की नवाबीः 25 हजार के एयरपॉड्स, 4000 के अंडर गारमेंट...जनरल ऑब्जर्वर का खर्च जान चुनाव आयोग दंग, की छुट्टी
IAS Mohammad Zubair Ali Hashmi: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किए गए आईएएस ने सरकारी पैसे से महंगे चप्पल से लेकर अंडरगारमेंट तक की शॉपिंग की. इसकी शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन ने वापस बुला लिया है.
IAS Mohammad Zubair Ali Hashmi: झारखण्ड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किए गए आईएएस ने सरकारी पैसे से महंगे चप्पल से लेकर अंडरगारमेंट तक की शॉपिंग की. इसकी शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन ने वापस बुला लिया है.
आईएएस ने करवाई शॉपिंग
दरअसल, त्रिपुरा कैडर के 2008 बैच के आईएएस मोहम्मद जुबैर अली हाशमी की ड्यूटी झारखंड विधानसभा इलेक्शन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका सीट पर जनरल ऑब्जर्वर के पद पर लगाई गयी थी. प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर उनके लिए संपर्क पदाधिकारी के रूप में निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया था.
झारखंड पहुंचते ही आईएएस मोहम्मद जुबैर अली हाशमी ने काम छोड़ सरकारी पैसे से शॉपिंग शुरू कर दी. उन्होंने सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा को महंगे सामानो की लम्बी चौड़ी लिस्ट थमा दी. आईएएस ने चप्पल से लेकर अंडरगारमेंट्स तक की शॉपिंग की. यहाँ तक की शैम्पू, साबुन, मौजे की खरीदारी की. इतना ही नहीं, सरकारी पैसे से पत्नी और बच्चों की हवाई यात्रा के लिए एयर टिकट भी बनवाए. उनकी लगातार की जा रही मांगों से तंग आकर होकर संपर्क पदाधिकारी ने आखिरकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी.
संपर्क पदाधिकारी की शिकायत
संपर्क पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्र में लिखा, कि आईएएस हाशमी को 24 अक्टूबर को रांची एयरपोर्ट से लेकर रात 8 बजे जमशेदपुर के चमरी गेस्ट हाउस में पहुंचाया गया. जहां जिला प्रशासन की ओर से उनके रहने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन आईएएस हाशमी वो जगह पसंद नहीं आयी. जिसके बाद जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में उनके रुकने की व्यवस्था की गयी थी. सर्किट हाउस में कमरे ने उनके लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद उन्होने अलग से सामान मंगवाया.
रात 9 बजे उन्होंने संपर्क पदाधिकारी को पर्सनल यूज की चीजों की लिस्ट थमाई और बाजार से खरीदकर लाने को कहा. आईएएस के कहने पर सारा सामान ले आ गया. संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि आईएएस के कहने पर 6,999 रुपए में स्केचर ब्रांड का स्लीपर, 4,025 रुपये में लॉरियल का शैंपू, कंडीशनर, रेजर, मैसूर सैंडल साबुन, सामान खरीदे गए. इतना ही नहीं खाने की व्यवस्था होने के बावजूद महंगे होटल से खाना मंगवाया.
अगले आईएएस मोहम्मद जुबैर अली हाशमी खुद जमशेदपुर के एक मॉल पहुंच गए. वहां 3,740 रुपये में जॉकी ब्रांड की टी-शर्ट व अंडरगारमेंट्स और 799 रुपये में एडिडास के मोजे 24,999 रुपये में एप्पल एयरपॉड भी खरीदवाए. इतना ही नहीं पत्नी हादिया हुसैन और बेटे-बेटियों के दिल्ली से रांची और रांची से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट की टिकट भी करवाई. हद तो तब हुई जब उन्होंने 1 लाख का एप्पल का आईपैड और इसी ब्रांड का पेंसिल-प्रो खरीदकर लाने को कहा.
आईएएस पर गिरी गाज
जिससे तंग आकर संपर्क पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख डाला. इसकी जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी गयी. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 25 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद को हाशमी की शिकायत की और तत्काल ऑब्जर्वर के पद से हटाने की अपील की. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए आईएएस मोहम्मद जुबैर अली हाशमी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया. उनकी जगह आईएएस अधिकारी विजय अमृता कुलंगे को नया ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया.
कौन है मोहम्मद जुबैर अली हाशमी
मोहम्मद जुबैर अली हाशमी (वर्तमान में डीएमईओ में निदेशक) त्रिपुरा कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में मोहम्मद जुबैर अली हाशमी डीएमईओ में निदेशक हैं. मोहम्मद जुबैर अली हाशमी त्रिपुरा में मानवाधिकार आयोग के सचिव की जिम्मेदारी संभल चुके हैं. अगरतला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, त्रिपुरा के एमडी सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा कैडर प्रतिनियुक्ति पर, उन्होंने विशेष सचिव, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन और यूपी सरकार के शहरी विकास, शहरी रोजगार और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के विशेष सचिव के रूप में कार्य किया है.