Begin typing your search above and press return to search.

IAS Manish Ranjan News: झारखंड टेंडर कमीशन घोटाला: आईएएस मनीष रंजन से ईडी की पूछताछ शुरू, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में हो रही जांच

IAS Manish Ranjan News: झारखंड(Jharkhand) के टेंडर कमीशन घोटाले(Tender Commission Scam) में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव सीनियर आईएएस मनीष रंजन(IAS Manish Ranjan) आज 2, जून को ईडी के सामने पेश हुए.

IAS Manish Ranjan News: झारखंड टेंडर कमीशन घोटाला: आईएएस मनीष रंजन से ईडी की पूछताछ शुरू, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में हो रही जांच
X
By Neha Yadav

IAS Manish Ranjan News: झारखंड। झारखंड(Jharkhand) के टेंडर कमीशन घोटाले(Tender Commission Scam) में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव सीनियर आईएएस मनीष रंजन(IAS Manish Ranjan) आज 2, जून को ईडी के सामने पेश हुए है . आईएएस मनीष रंजन आज सुबह ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे. ईडी टेंडर कमीशन घोटाले में मनीष रंजन से पूछताछ कर रही है. मनीष रंजन वर्तमान में भू-राजस्व सड़क व भवन निर्माण विभाग में सचिव हैं.

टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ

जानकारी के मुताबिक़, ईडी ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर घोटाला से जुड़े मामले में कमीशनखोरी को लेकर आईएएस मनीष रंजन से पूछताछ कर रही है. ईडी ने तीसरी बार मनीष रंजन को बुलाया है. इससे पहले 28 मई को पूछताछ हुई थी. करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ के बाद ईडी ने 3 जून को अपनी और अपने परिवार के आय-व्यय के ब्योरे के दस्तावजे के साथ ईडी दफ्तर पहुंचने को कहा था.

क्या है मामला

बता दें, 6-7 मई को ईडी ने टेंडर घोटाले मामले में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल और उसके घरेलू नौकर जहांगीर आलम एवं कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की तलाशी ली थी. छापेमारी में 37 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे. जिसके बाद इसी माह मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया.

घोटाले में आईएएस मनीष रंजन का नाम शामिल

छापेमारी में ईडी की टीम को कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए थे. जिससे आईएएस मनीष रंजन को टेंडर पास कराने और रिश्वतखोरी मामले में आईएएस मनीष रंजन का नाम सामने आया है. जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story