Begin typing your search above and press return to search.

IAS Aditya Ranjan News: IAS आदित्य रंजन शिक्षकों से बोले- चप्पल पहने दिखे तो उसी से मारेंगे...वीडियो वायरल

IAS Aditya Ranjan News:झारखंड के आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन (IAS Aditya Ranjan) के बयान से बवाल मच गया है. आईएएस आदित्य रंजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक है.

IAS Aditya Ranjan News: IAS आदित्य रंजन शिक्षकों से बोले- चप्पल पहने दिखे तो उसी से मारेंगे...वीडियो वायरल
X

IAS Aditya Ranjan

By Neha Yadav

IAS Aditya Ranjan News: रांची: झारखंड के आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन (IAS Aditya Ranjan) के बयान से बवाल मच गया है. आईएएस आदित्य रंजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक है. आदित्य रंजन ने शिक्षकों के चप्पल पहनकर स्कूल आने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद से शिक्षकों में विरोध देखा जा रहा है.

दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का एक ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमे आदित्य रंजन ने स्कूलों में शिक्षकों के ड्रेस कोड पर प्रशिक्षण दे रहे है. इसी बीच वो कहते है अगर कोई दिख गया हवाई चप्पल में तो उसे चप्पल से मारेंगे, कोई पहनने लायक नहीं रह जाएगा. चप्पल पहन कर स्कूल आने पर आपत्तिजनक बयान दिया जा रहा है.

आईएएस आदित्य रंजन के इस बयान से राज्य के शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है. शिक्षकों आंदोलन पर उतर आये है. आदित्य रंजन को हटाये जाने की मांग की जा रही है. अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आदित्य रंजन के द्वारा शिक्षकों को चप्पल" पहनकर विद्यालय आने पर चप्पल से मारेंगे, जैसे आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा की निंदा की है. शिक्षक संघ ने कहा "कि जो खुद अमर्यादित हो, वे शिक्षकों को अनुशासन का पाठ नहीं पढ़ा सकते हैं. इस तरह का बयान संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, गुमला के अध्यक्ष रामचन्द्र खेरवार, महासचिव सुरंजन कुमार एवं प्रवक्ता पतिया उरांव ने संयुक्त बयान जारी कर कल दिनांक 27-07-2024 दिन शनिवार से 4 अगस्त 2024 तक *केजुअल यूनिफॉर्म और चप्पल पहनकर विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करते हुए निदेशक आदित्य रंजन के वक्तव्य का विरोध करने का आह्वान किया है.

वहीँ, इस वीडियो को लेकर आईएएस आदित्य रंजन का कहना है कि वायरल वीडियो पुराना है. उसमें छेड़छाड़ की गई है. आधी वीडियो दिखाई जा रही है. जिस सम्बन्ध में यह है उस विषय को काट दिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story