Google Maps Shortcut : गूगल मैप ने बताया ऐसा खतरनाक शॉर्टकट : घर की जगह जंगल पहुँचा कपल, आंखों के सामने जलकर राख हुई लाखों की Thar, ऐसे बची जान
Google Maps Shortcut : तकनीकी चीजो पर अंधा विश्वास कभी-कभी जान पर बन आता है। ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला मामला झारखंड के धनबाद निवासी एक बंगाली दंपती के साथ सामने आया है।

Google Maps Shortcut : गूगल मैप ने बताया ऐसा खतरनाक शॉर्टकट : घर की जगह जंगल पहुँचा कपल, आंखों के सामने जलकर राख हुई लाखों की Thar, ऐसे बची जान
Google Maps Shortcut : धनबाद/बांकुड़ा : तकनीकी चीजो पर अंधा विश्वास कभी-कभी जान पर बन आता है। ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला मामला झारखंड के धनबाद निवासी एक बंगाली दंपती के साथ सामने आया है। गूगल मैप्स के बताए शॉर्टकट रास्ते पर भरोसा करना इस कपल को इतना भारी पड़ा कि उन्हें न केवल जंगल की खाक छाननी पड़ी, बल्कि अपनी कीमती थार कार को भी आंखों के सामने जलते हुए देखना पड़ा।
Google Maps Shortcut : जानकारी के अनुसार, धनबाद के रहने वाले देवज्योति मुखर्जी अपनी पत्नी दोयेल मुखर्जी के साथ बांकुड़ा जा रहे थे। सफर के दौरान नेशनल हाईवे-19 पर रानीगंज के पास भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। घंटों के इंतजार से बचने के लिए उन्होंने गूगल मैप्स का सहारा लिया और वैकल्पिक मार्ग चुन लिया। शुरुआत में तो रास्ता ठीक लगा, लेकिन धीरे-धीरे मैप उन्हें दुर्गापुर के एक सुनसान और घने जंगल के अंदर ले गया। दंपती को लगा कि शायद यह रास्ता आगे जाकर मुख्य मार्ग से मिल जाएगा, लेकिन सड़क अचानक एक तालाब के पास जाकर खत्म हो गई।
Google Maps Shortcut : जब उन्होंने कार को वापस मोड़ने की कोशिश की, तो कीचड़ और गड्ढे होने की वजह से कार का एक पहिया बुरी तरह फंस गया। कार को गड्ढे से निकालने के लिए जब ड्राइवर ने बार-बार एक्सीलरेटर दिया, तो इंजन पर भारी दबाव पड़ा जिससे इंजन ओवरहीटिंग का शिकार हो गया और नीचे से तेल का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते कार से धुआं निकलने लगा और खतरा भांपते ही दंपती तुरंत बाहर कूद गए। कुछ ही पलों में लाखों की थार कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गई।
सुनसान इलाका होने के कारण काफी देर तक चिल्लाने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया। अंत में, पास की एक निजी फैक्ट्री के गार्ड्स ने जलती हुई कार की रोशनी देखी और मौके पर पहुँचे। उन्होंने दंपती को फैक्ट्री में पनाह दी और पुलिस को सूचित किया। कांकसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को सुरक्षित बचाया, हालांकि कार को नहीं बचाया जा सका। गूगल मैप्स की गलती से जान जोखिम में पड़ने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुंबई और गोवा में भी कई लोग मैप के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं।
गूगल मैप्स का उपयोग करते समय रहें सावधान?
अगर आप भी सफर के लिए पूरी तरह गूगल मैप्स पर निर्भर हैं, तो कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बहुत आवश्यक है। सबसे पहले तो अनजान रास्तों पर अगर मैप आपको अचानक किसी बहुत पतली गली या कच्चे रास्ते पर ले जा रहा है, तो रुकें और स्थानीय लोगों से रास्ता जरूर पूछें। अनजान रूट पर जाने से पहले उस मार्ग का 'सैटेलाइट व्यू' देख लेना चाहिए ताकि रास्ते की वास्तविक स्थिति का अंदाजा हो सके। घने जंगलों या पहाड़ों में अक्सर जीपीएस सिग्नल गलत लोकेशन दिखाते हैं, इसलिए हमेशा मुख्य मार्ग (Main Road) पर रहने की कोशिश करें। हाईवे के जाम से बचने के लिए बिना जांचे-परखे किसी भी सुनसान शॉर्टकट पर न मुड़ें। साथ ही, अगर कीचड़ या गड्ढे में गाड़ी फंस जाए, तो उसे जबरदस्ती निकालने के लिए लगातार एक्सीलरेटर न दबाएं, क्योंकि इससे इंजन अत्यधिक गर्म होकर आग पकड़ सकता है।
