Begin typing your search above and press return to search.

Dumka Gangrape Case: Jharkhand में स्पेनिश महिला से दुष्कर्म मामले में 3 आरोपियों को भेजा गया जेल, महिला बोली "मुझे लात-घूंसे मारे"

Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को तीनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Dumka Gangrape Case: Jharkhand में स्पेनिश महिला से दुष्कर्म मामले में 3 आरोपियों को भेजा गया जेल, महिला बोली मुझे लात-घूंसे मारे
X
By Neha Yadav

Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को तीनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. जबकि चार की तलाश जारी है. वहीँ स्पेनिश महिला ने अपनी आप बीती बताई है जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, महिला के साथ सात लोगों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है. जिसमे से 3 आरोपियों राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू, सुखलाल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चार आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है उनकी भी पहचान हो चुकी है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पति के साथ भारत घूमने आयी थी महिला

28 वर्षीय स्पेनिश महिला अपने 64 वर्षीय पति के साथ इंडिया टूर पर आई है. दोनों स्पेन से पाकिस्तान और बांग्लादेश होते हुए झारखंड के दुमका पहुंचे थे. दोनों अलग-अलग बाइक पर दुमका होते हुए भागलपुर के लिए निकले थे. शुक्रवार की रात दोनों हंसडीहा बाजार से पहले कुंजी-कुरुमाहाट में टेंट लगाकर रुके थे. इसी दौरान आठ से दस लोग पहुंचे और महिला के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं महिला और उसके पति के साथ मारपीट भी की. दुष्कर्म के बाद आरोपी सामान लूट कर भाग गए. लूट के सामान में 300 अमेरिकन डॉलर, भारतीय रुपये करीब 11000, कुछ बंगलादेशी सिक्के और भी बहुत कुछ थे.

लात - घूंसे से मारते रहे आरोपी

महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एफआईआर में बताया जो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. महिला ने बताया वारदात को अंजाम देते वक्त उन्होंने उसके पति के हाथ-पैर बांध दिया और उसे बेरहमी से पीटते रहे. इतना ही नहीं महिला को लात - घूंसे से मारते रहे. महिला ने कहा "'मुझे लग रहा था कि आरोपी मेरी हत्या भी कर देंगे लेकिन भगवान की कृपा से अभी भी जिंदा हूं."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story