Begin typing your search above and press return to search.

Dhanbad Fire News: धनबाद के SNMMCH अस्पताल में लगी आग, 400 लोग थे मौजूद, 8 बच्चे लापता

Dhanbad Fire News: झारखंड के धनबाद जिले से एक बार आग की घटना सामने आयी है. शुक्रवार देर रात जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भीषण आग लग गई.

Dhanbad Fire News: धनबाद के SNMMCH अस्पताल में लगी आग, 400 लोग थे मौजूद, 8 बच्चे लापता
X
By Neha Yadav

Dhanbad Fire News: झारखंड के धनबाद जिले से एक बार आग की घटना सामने आयी है. शुक्रवार देर रात जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भीषण आग लग गई. हॉस्पिटल के डायलिसिस सेंटर में आग लगी. आग लगने की घटना से हॉस्पिटल में अफरा - तफरी मच गयी.

डायलिसिस सेंटर में लगी आग

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार रात लगभग 11 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी .आग हॉस्पिटल के डायलिसिस सेंटर में आग लगी. धीरे -ंधीरे धुँआ पुरे अस्पताल में फ़ैल गया. इस दौरान डायलिसिस सेंटर के पास ही गायनी वार्ड में 15 से 20 महिलाएं भर्ती थीं. वहीँ नियो नेटाल केयर यूनिट और एनआईसीयू व एसएनसीयू में दो दर्जन बच्चे भर्ती थे. बता दें जिस वक्त आग लगी उस समय अस्पताल में करीब 4०० लोग मौजूद थे.अस्पताल में आग की घटना से भगदड़ माच गया.

ग्रिल तोड़ लोगों बाहर निकाला गया

आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. वहीँ घटनास्थल पर पहुंची सरायढेला थाने की पुलिस ने अस्पताल में तैनात कर्मियों के साथ मिलकर कई मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाला. कई मरीजों को ग्रिल तोड़कर बाहर निकाला गया. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताय जा रहा है सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि कुछ मरीजों को सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

8 बच्चे लापता

बात दें एनआईसीयू में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 8 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. एसएनसीयू वार्ड में करीब 22 बच्चे थे. आग लगने से मची भगदड़ के बीच सभी इधर - उधर भगाने लगे. आग बुझाने पर पता चला 8 बच्चे लापता हैं. जिसकी तालश की जा रही है. वहीँ बताया जा रहा नियो नेटाल केयर यूनिट वार्ड में भर्ती एक नवजात की मौत हो गयी है. हालाँकि की इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story