Begin typing your search above and press return to search.

Deoghar Accident News: देवघर में कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 कांवरियों की दर्दनाक मौत, कई की हालत गंभीर

Deoghar Accident News: झारखंड के देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा(Deoghar Road Accident) हो गया. मंगलवार की सुबह बस और ट्रक की टक्कर की हो गयी. इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई.

Deoghar Accident News
X

Deoghar Accident News

By Neha Yadav

Deoghar Accident News: देवघर: झारखंड के देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा(Deoghar Road Accident) हो गया. मंगलवार की सुबह बस और ट्रक की टक्कर की हो गयी. इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं. उनमे कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास हुआ है. घटना मंगलवार की सुबह 4-5 बजे के बीच की है. कांवरियों से भरी बस बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी. इसी बीच जमुनिया चौक के पास बस की ट्रक से टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कई कांवड़ियों की मौत हो गई. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. हादसे की जानकारी के मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए मौके पर पहुंच गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सदर SDO रवि कुमार घटना की जानकारी देते हुए कहा, सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 23 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हालाँकि, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 18 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 18 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, "मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें." Deoghar Accident News: देवघर में कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 कांवरियों की दर्दनाक मौत, कई की हालत गंभीर

खबर अपडेट किया जा रहा है...

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story