Begin typing your search above and press return to search.

Alamgir Alam News: एक्शन में CM चंपई सोरेन: जेल में बंद आलमगीर आलम से वापस लिए सभी विभाग, मंत्री पद से होंगे बर्खास्त...

Alamgir Alam News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री ने टेंडर आवंटन कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं

Alamgir Alam News: एक्शन में CM चंपई सोरेन: जेल में बंद आलमगीर आलम से वापस लिए सभी विभाग, मंत्री पद से होंगे बर्खास्त...
X

Alamgir Alam News

By Neha Yadav

Alamgir Alam News: रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री ने टेंडर आवंटन कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं. अब ये विभाग स्वयं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन देखेंगे.

आलमगीर से वापस लिए गए विभाग

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सचिवालय में बैठक की. जिसमे विभागों के समीक्षा हुई. जिसके बाद चंपई सोरेन ने कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए हैं. क्योकि आलमगीर आलम के जेल में बंद होने से विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया. इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

ये विभाग थे संभाल रहे थे मंत्री आलम

मंत्री आलमगीर आलम के पास संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग था. उनके जेल जाने के बाद से विभाग के कार्य रुके हुए थे. अब ये चारों विभाग खुद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सम्भालेंगे. मुख्यमंत्री के पास पहले से ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कार्मिक विभाग, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग है.

दे सकते हैं इस्तीफा

आलमगीर आलम से पद वापस लिए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफे के लिए कहा जा सकता है या फिर मुख्यमंत्री चंपई उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त कर सकते हैं. क्योकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. ऐसे में आलमगीर आलम के भी इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.

इस मामले में जेल में है बंद

बता दें, ईडी ने टेंडर आवंटन कमीशन घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल और उसके घरेलू नौकर जहांगीर आलम एवं कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की तलाशी ली थी. छापेमारी में 37 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे. जिसके बाद इसी माह मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था. तब से आलमगीर जेल में बंद है.

कौन है आलमगीर आलम

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से चार बार कांग्रेस टिकट पर चुनाव में विजयी रहे आलमगीर आलम झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास विभाग का संभाल रहे थे, इससे पहले आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. सरपंच का चुनाव जीत कर राजनीति में प्रवेश करने वाले आलमगीर आलम ने 2000 में पहली बार पाकुड़ से जीत हासिल की. 2005 में भी वे दूसरी बार विजयी रहे, लेकिन 2009 में जेएमएम के अकील अख्तर ने उन्हें पराजित कर दिया. लेकिन फिर 2014 और 2019 में आलमगीर आलम पाकुड़ से फिर विजयी रहे. आलमगीर आलम हेमंत सोरेन सरकार में भी ग्रामीण विकास मंत्री का प्रभार संभाल रहे थे और चंपाई सोरेन सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story