Begin typing your search above and press return to search.

जांजगीर पुलिस ने बनाया एप.. दो सौ मीटर दूर गया संदिग्ध तो पुलिस को मिलेगा SMS अलर्ट बोले IG दीपांशु- “शानदार एप है.. पूरे रेंज में करेंगे प्रभावी”

जांजगीर पुलिस ने बनाया एप.. दो सौ मीटर दूर गया संदिग्ध तो पुलिस को मिलेगा SMS अलर्ट बोले IG दीपांशु- “शानदार एप है.. पूरे रेंज में करेंगे प्रभावी”
X
By NPG News

जांजगीर/बिलासपुर,4 अप्रैल 2020। कोरोना संदिग्ध हों या फिर ठीक होकर घर पर ही क्वेरेंटाईन रहने वाले लोग, इन की निगरानी के लिए जांजगीर पुलिस ने एक एप डिज़ाइन किया है। इस एप में संदिग्ध अथवा क्वारंटाईन किया व्यक्ति यदि निर्धारित जगह से दो सौ मीटर दूर गया तो पुलिस के पास SMS आ जाएगा।

यह एप गूगल मैप का सपोर्ट लेता है। इस एप को संदिग्ध अथवा क्वारंटाईन में मौजुद व्यक्ति के मोबाइल पर डाउनलोड किया जाता है। इस एप में हर घंटे संदिग्ध व्यक्ति को जो होम आईसोलेटेड है वह अपनी सेल्फी भी भेजेगा। SMS अलर्ट यह भी बताएगा कि, व्यक्ति निर्धारित जगह पर है या नही।

जांजगीर एसपी पारुल माथूर ने NPG से कहा
“यह तकनीक से अपडेट रहने की क़वायद है, और हम स्पष्ट कर दें कि हर घंटे पुलिस टीम संदिग्ध की तस्दीक़ अलग से करते रहेगी”

इधर इस एप को लेकर टेक्नोलॉजी पसंद IG दीपांशु काबरा ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। IG दीपांशु काबरा ने NPG से कहा
“यह एक शानदार एप है, और पुलिस की प्रत्यक्ष उपस्थित के अलावा यह हमें अपडेट करता रहेगा.. हम इसे पूरे रेंज में प्रभावी करेंगे”

Next Story