Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur CNG Tanker Blast: CNG टैंकर फटने से पेट्रोल पंप पर लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, 35 की हालत गंभीर, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM

Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ. पेट्रोल पंप के पास CNG गैस से भरा एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी.

Jaipur CNG Tanker Blast: CNG टैंकर फटने से पेट्रोल पंप पर लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, 35 की हालत गंभीर, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM
X
By Neha Yadav

Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ. पेट्रोल पंप के पास CNG गैस से भरा एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी. जबकि 35 से घायल लोगों की हालत गंभीर है.

CNG गैस के टैंकर में ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़, घटना अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके के पेट्रोल पंप के पास की है. शुक्रवार की सुबह एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद CNG गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गया. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया. आग ने पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. आग लगने की घटना से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. भांकरोटा, बिंदायका, बगरू, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार, करधनी समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है.

पांच की जलकर मौत,

इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. आग से झुलसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी है. वही 35 से ज्यादा लोग घायल है. सभी की हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. घायलों के लिए चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है. जो इलाज में जुटी हुई हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है. कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं.

घटना को लेकर जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया,"5 लोगों की मौत हुई है. (घटना में)40 गाड़ियां शामिल हैं. मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. राहत कार्य जारी है. आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है. बता दें 29 ट्रक-टैंकर, 2 स्लीपर बस समेत 40 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो चुके हैं.

सीएम ने पहुंचे अस्पताल

आगजनी की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र मौके पर मौजूद

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी अस्पताल पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया, "हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं. इसके अतिरिक्त हमने 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया है. हमारी पुलिस टीम, SP, ADM सभी सक्रिय हैं. SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है... चिंता की बात ये है कि जो 35 घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है. मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकांश (घायल)लोग यहां पहुंच चुके हैं. जो घायल लोग यहां भर्ती हैं उनमें से अधिकांश की स्थिति अति गंभीर है."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story