Begin typing your search above and press return to search.

IRPS दर्शनीता अहलूवालिया नार्दन रेलवे की चीफ पर्सनल आफिसर बनीं, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

IRPS दर्शनीता अहलूवालिया नार्दन रेलवे की चीफ पर्सनल आफिसर बनीं, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 5 अगस्त 2021। भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस की अधिकारी डॉ0 दर्शनीता अहलूवालिया नार्दन रेलवे दिल्ली की चीफ पर्सनल आफिसर अपाइंट की गई है। रेलवे ने आज उनका आदेश जारी कर दिया।
दर्शनीता 98 बैच की आईआरपीएस अधिकारी हैं। वे लखनउ, नई दिल्ली, बिलासपुर, रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वे डेपुटेशन पर राज्य सरकार में बिलासपुर में एनएचआरएम प्रमुख और कवर्धा में शक्कर कारखाना की एमडी भी रह चुकी हैं। रेलवे में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें रेलवे बोर्ड पुरस्कार मिल चुका है।
वे छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सोनमणि बोरा की पत्नी हैं। बोरा का 3 अगस्त को भारत सरकार में डेपुटेशन के लिए राज्य सरकार ने रिलीव किया और दर्शनीता का आज रेलवे बोर्ड से आदेश निकल गया।

Next Story