Begin typing your search above and press return to search.

IPS ट्रांसफर : DIG रुचिवर्धन मिश्र की छुट्टी, हरिनारायण चारी होंगे इंदौर के नये डीआईजी…..माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की कर रहीं थी अगुवाई

IPS ट्रांसफर : DIG रुचिवर्धन मिश्र की छुट्टी, हरिनारायण चारी होंगे इंदौर के नये डीआईजी…..माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की कर रहीं थी अगुवाई
X
By NPG News

भोपाल 28 मार्च 2020। कमलनाथ सरकार में माफियाओं के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को लीड कर रही DIG रूचि वर्धन मिश्र की राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है। उन्हें इंदौर से पीएचक्यू भेज दिया गया है। वहीं हरिनारायणचारी मिश्र को इंदौर की कमान दी गयी है। इससे पहले शिवराज शासनकाल में वो इंदौर में रह चुके हैं, उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विश्वस्त भी कहा जाता है।

डीआईजी मिश्र ने ही सबसे पहले इंदौर में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद आयी कमलनाथ सरकार ने इंदौर में आपरेशन क्लीन चलाया और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। रूचिवर्धन ने कार्रवाई के दौरान कई माफियाओं को हवालात में डाला तो कईयों के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई भी की। इसी बीच उनके तबादले ने अटकलों का बाजार गरम कर दिया है।

Next Story