Begin typing your search above and press return to search.

IPS टीआर पैकरा, एचआर मनहर, अमरेश मिश्रा, शेख आरिफ और राहुल भगत भारत सरकार में डीआईजी इम्पेनल, केंद्र ने जारी की सूची

IPS टीआर पैकरा, एचआर मनहर, अमरेश मिश्रा, शेख आरिफ और राहुल भगत भारत सरकार में डीआईजी इम्पेनल, केंद्र ने जारी की सूची
X
By NPG News

NPG.News

रायपुर, 28 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ से पहली बार पांच आईपीएस भारत सरकार में डीआईजी इम्पेनल हुए हैं। इनमें 2005 बैच के तीन आईपीएस शामिल हैं।
केंद्रीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में आज 2002, 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी इम्पेनल करने हरी झंडी दे दी। इस सूची में चारों बैच के 96 अफसरों को मौका मिला है। इनमें छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस शामिल हैं।
अहम यह भी है, छत्तीसगढ़ से पहली बार चार आईपीएस को केंद्र में उप महानिरीक्षक सूचीबद्ध होने का अवसर मिला है।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के टीआर पैकरा, 2004 बैच के एचआर मनहर, 2005 बैच के अमरेश मिश्रा और शेख आरिफ हूसैन का नाम इनमें शामिल है।
पैकरा एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, मनहर दुर्ग बटालियन में पोस्टेड हैं। उधर, शेख आरिफ रायपुर के एसएसपी और अमरेश मिश्रा तथा राहुल भगत डेपुटेशन पर दिल्ली में पोस्टेड हैं। राहुल भारत सरकार के लेबर विभाग में डायरेक्टर हैं वहीं, अमरेश एसपी एनआईए हैं।

Next Story