npg
ब्यूरोक्रेट्स

IPS सुबोध जायसवाल CBI के नये चीफ बने…..1985 बैच के अफसर संभाल चुके है कई अहम जिम्मेदारी

IPS सुबोध जायसवाल CBI के नये चीफ बने…..1985 बैच के अफसर संभाल चुके है कई अहम जिम्मेदारी
X

नई दिल्ली 26 मई 2021। IPS सुबोध जायसवाल नये CBI चीफ होंगे। केंद्र सरकार ने 2 दिन के मंथन के बाद आखिरकार सुबोध जायसवाल के नाम पर मुहर लगा दिया। सीबीआई जैसी शीर्ष जांच संस्था के प्रमुख बनने से पहले जायसवाल ने पुलिस, जासूसी और सुरक्षा के स्तर पर भी कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कमान सौंपी गई थी. इस दौरान वे जवानों की क्षमताओं में इजाफा करना चाहते थे. हालांकि, थोड़ा ही समय निकला और उन्हें सीबीआई संभालने के लिए कहा गया.

जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं. साल 2018 में उन्हें महाराष्ट्र के तब मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी के लिए चुना था. उन्होंने इस पद पर जून 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक काम किया. हालांकि, सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाए जाने से पहले उन्हें राज्य का डीजीपी बनाया गया था.

Next Story