Begin typing your search above and press return to search.

IPS सोनल मिश्रा CRPF में IG बनी….CISF, CRPF, ITBP और BSF में हुए बदलाव… अरविंद दीप CISF और अमृत मोहन ITBP के ADG बने…

IPS सोनल मिश्रा CRPF में IG बनी….CISF, CRPF, ITBP और BSF में हुए बदलाव… अरविंद दीप CISF और अमृत मोहन ITBP के ADG बने…
X
By NPG News

नयी दिल्ली 7 अगस्त 2020। अर्धसैनिक बलों में आज तीन अलग-अलग नियुक्तियां हुई है। केंद्र सरकार ने IPS अरविंद दीप को CISF का नया ADG बनाया गया है। उनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2022 तक रहेगा। इस बाबत केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। अरविंद दीप UT कैडर के आईपीएस अफसर हैं।

वहीं केंद्र सरकार ने आज दो महत्वपूर्ण बदलाव सीनियर अफसरों के कार्यक्षेत्र में किये हैं। 1997 बैच के IPS आयुष मणि तिवारी को बोर्डर सिक्युरिटी फोर्स से ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी में भेजा गयाहै। वहीं ओड़िसा कैडर के सीनियर आईपीएस PS रनपीसे को CRPF में डिप्टेशन पर भेजा गयाहै।

वहीं छत्तीसगढ़ की रहने वाली तमिलनाडू कैडर की आईपीएस सोनल वी मिश्रा को CRPF में आईजी बनाया गया है। सोनल अभी तक सीआरपीएफ में डीआईजी थी। छत्तीसगढ़ के बिल्हा की रहने वाली सोनल व्ही मिश्रा 5 सालों तक छत्तीसगढ़ में रही है और कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी है। वो तमिलनाडू कैडर की 2000 बैच की IPS अफसर है। वहीं 2000 बैच के प्रतीक मोहंती को CISF में आईजी बनाया गया है।

वहीं सीबीआई ने ज्वाइंट डायरेक्टर अमृत मोहन प्रसाद को ITBP का ADG बनाया गया है। उनका कार्यकाल भी 7 मई 2022 तक रहेगा। गृहमंत्रालय ने नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वहीं ओड़िशा कैडर के आईपीएस दयाल गैंगवार को सीआईएसएफ में आईजी बनाया गया है। उन्हें दिल्ली मेट्रो सहित एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है।


वहीं एक अन्य आदेश में CISF में DIG रहे IPS दायक गंगवार को CISF में ही IG बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के आईपीएस जितेंद्र राणा को सीआईएसएफ डीआईजी बनाया गया है। वो अभी तक सीआईएसएफ में सीनियर कमांडेंट के तौर पर पदस्थ थे।

Next Story