IPS Sachin Atulkar Biography in Hindi: देश के मोस्ट बैचलर आईपीएस सचिन अतुलकर, इंस्टा पर है 30 लाख फॉलोअर्स, लडकियां छिड़कती है जान, दो बार बिग बॉस का ऑफर
IPS Sachin Atulkar Biography in Hindi: सचिन अतुलकर भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में भी पदस्थ रह चुके है। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस के लिए काफी जागरूक रहते हैं। हफ्ते के सातों दिन उनका वर्कआउट का शेड्यूल फिक्स रहता है।
IPS Sachin Atulkar Biography in Hindi : NPG डेस्क। छिंदवाड़ा के एसएसपी सचिन अतुलकर देश के मोस्ट एलिजिबल आईपीएस ऑफिसर है। 2007 बैच के आईपीएस सचिन अतुलकर हेल्थ कासियंश है। फिटनेस के प्रति उनका रुझान ऐसा कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स व मॉडल की बॉडी को भी वे मात देते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पापुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। लड़कियां उन पर जान छिड़कती है। इंस्टा पर सचिन के तीस लाख फालोवर्स है। सचिन को दो बार बिग बॉस का भी ऑफर मिल चुका है, पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।
सचिन अतुलकर अपने गृह राज्य में ही सेवा दे रहे है। उनका जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। उनके पिता वन अधिकारी थे। उनका भाई फौज में है। इसके अलावा उनकी एक बहन भी है। सचिन अतुलकर की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव में हुई, उन्होंने 11वीं में वाणिज्य विषय चुना और हायर सेकेंडरी वाणिज्य से उत्तीर्ण की। भोपाल से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और बिकॉम की डिग्री हासिल की। सचिन ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। और 2006 में अपना पहला प्रयास यूपीएससी को देते हुए उन्होंने 258 रैंक लाकर 22 वर्ष की उम्र में सलेक्शन हासिल की। जिसके बाद उन्हें गृहराज्य अलॉट हुआ।
सचिन अतुलकर भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में भी पदस्थ रह चुके है। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस के लिए काफी जागरूक रहते हैं। हफ्ते के सातों दिन उनका वर्कआउट का शेड्यूल फिक्स रहता है। प्रतिदिन के हिसाब से वह रोजाना अलग-अलग वर्कआउट करते हैं। सचिन अतुलकर शांत स्वभाव के आईपीएस है और लो प्रोफाइल रहना पसंद करते है। पर अपराधियों के लिए सचिन सख्त छवि के अफसर है। आईपीएस बनने के 16 साल बाद भी सचिन ने अब तक शादी नहीं की है। वह देश के मोस्ट एलिजिबल आईपीएस अफसरों में गिने जाते हैं। फिटनेस व पर्सनालिटी के मामले में वह बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देते हैं। यही वजह है कि देश भर की लड़किया उन्हे देखकर आहें भरती है।
सचिन अतुलकर आज देश के जाने-माने आईपीएस ऑफिसर बन चुके हैं देश के युवा उन्हें अपना आइकॉन मानते हैं और उन्ही की तरह बनना चाहते हैं। सचिन पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी रुचि रखते हैं 1999 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला था।
इसके अलावा आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान सचिन ने हॉर्स राइडिंग में भी रुचि लेना शुरू किया था। हॉर्स राइडिंग में कमांड हासिल करने के बाद सचिन ने वर्ष 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर शो जंपिंग में अतुल को गोल्डमेडल हासिल किया।
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय सचिन अतुलकर के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फालो वर्स है। उनके इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक भी है। और उनके फेसबुक पर कई फैन पेज बन चुके हैं।
यही वजह है कि सचिन अतुलकर को दो बार देश के चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का भी ऑफर आ चुका है। पर उन्होंने दोनो बार यह ऑफर ठुकरा दिया। आज भी सचिन देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर आईपीएस ऑफिसर बने हुए है।