Begin typing your search above and press return to search.

पत्नी की पिटाई करने वाले IPS पुरुषोत्तम शर्मा की सरकार ने की छुट्टी…वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन…बचाव में बोले: यह मेरा घरेलू झगड़ा, अपराध नहीं

पत्नी की पिटाई करने वाले IPS पुरुषोत्तम शर्मा की सरकार ने की छुट्टी…वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन…बचाव में बोले: यह मेरा घरेलू झगड़ा, अपराध नहीं
X
By NPG News

भोपाल 28 सितम्बर 2020 मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पुरुषोत्तम शर्मा को अपनी पत्नी की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से फिलहाल छुट्टी दे दी गई है। वायरल वीडियो के बार में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी ने मेरा पीछा करती है और घर में कैमरे लगा दिए।’

https://youtu.be/5bD5tzGkc34

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी शादी को 32 साल हो चुके हैं, 2008 में उसने मेरे खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बात यह है कि 2008 से वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है।’

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस के एक DG रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने किसी और महिला के साथ पकड़े जाने के बाद सीनाजोरी करते हुए पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने सरकारी घर में अन्य कर्माचारियों के सामने पत्नी से मारपीट की। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Next Story