Begin typing your search above and press return to search.

आईपीएस प्रमोशन ब्रेकिंगः संजय पिल्ले, आरके विज, अशोक जुनेजा डीजी पदोन्नत हुए, मुकेश गुप्ता का नाम लिफाफे में हुआ बंद, रवि सिनहा को प्रोफार्मा पदोन्नति, आईपीएस प्रदीप गुप्ता, पैकरा, दास समेत दर्जन भर अधिकारी हुए प्रमोट

आईपीएस प्रमोशन ब्रेकिंगः संजय पिल्ले, आरके विज, अशोक जुनेजा डीजी पदोन्नत हुए, मुकेश गुप्ता का नाम लिफाफे में हुआ बंद, रवि सिनहा को प्रोफार्मा पदोन्नति, आईपीएस प्रदीप गुप्ता, पैकरा, दास समेत दर्जन भर अधिकारी हुए प्रमोट
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 12 सितंबर 2020। राज्य सरकार ने आखिरकार डीजी समेत आईपीएस अधिकारियों के बहुप्रतिक्षित डीपीसी पर मुहर लगा दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दस्तखत के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
डीजी के तीन पदो के लिए कुछ दिनों पहले डीपीसी हुई थी। इसमें संजय पिल्ले, आरके विज और अशोक जुनेजा को प्रमोट कर डीजी बनाने का फैसला हुआ है। बताते हैं, डीपीसी के बाद चीफ सिकरेट्री ने अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी थी।
जुनेजा से उपर हालांकि मुकेश गुप्ता का नाम था। मगर वे अभी निलंबित हैं। इसलिए उनका नाम लिफाफे में बंद कर दिया गया। उधर सेंट्रल डेपुटेशन में दिल्ली में पोस्टेड आईपीएस रवि सिनहा को सरकार ने प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है।
इनके अलावा सरकार ने प्रदीप गुप्ता को आईजी से एडीजी, टीसी पैकरा को डीआईजी से आईजी, आरएन दास, पीएस ध्रुव, टी एक्का डीआईजी प्रमोट कर दिया है। सलेक्शन ग्रेड में दीपक झा, जीतेद्र सिह मिणा, डीके गर्ग और बालाजी सोमावार शामिल हैं। अभिषेक शांडिल्य और रामगोपाल गर्ग को प्रतिनियुक्ति पर प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

Next Story