Begin typing your search above and press return to search.

IPS Jyestha Maitreyi News: SP की 'जासूसी', सब इंस्पेक्टर समेत 7 सस्पेंड, जानिए आखिर क्यों रख रहे थे अपने ही कप्तान पर नजर?

IPS Jyestha Maitreyi News: राजस्थान के भिवाड़ी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पुलिसकर्मी अपने ही एसपी की लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे. यहाँ मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है.

IPS Jyestha Maitreyi News: SP की जासूसी, सब इंस्पेक्टर समेत 7 सस्पेंड, जानिए आखिर क्यों रख रहे थे अपने ही कप्तान पर नजर?
X
By Neha Yadav

IPS Jyestha Maitreyi News: आपने यह सुना होगा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस करते हैं. लेकिन राजस्थान के भिवाड़ी में उल्टा ही हो गया. यहाँ पुलिसकर्मी अपने ही एसपी की लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे. यहाँ मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है. इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

एसपी की लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला भिवाड़ी की साइबर सेल का है. अपने कई साथी कांस्टेबल के साथ मिलकर भिवाड़ी की एसपी आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी(IPS Jyeshtha Maitreyi) के फोन का लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी कहाँ - कहाँ जा रही है हर वक्त इसपर नजर रखी जा रही थी. कई बार एसपी की लोकेशन निकाली गई थी. एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी इससे पूरी तरह अनजान थी.

आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो हैरान रह गयी. ज्येष्ठा मैत्रेयी दंग रह गई कि उनके ही विभाग के पुलिसकर्मी मिलकर उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं. उन्होंने इसकी जांच की तो यह सच पाया गया. करीब 15 से ज्यादा बार एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन को ट्रैक किया गया. जिसके बाद आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसआई समेत सात सस्पेंड

मामले में साइबर सेल के एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, दीपक, सतीश, रोहिताश और भीम को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए इनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिसकर्मियों द्वारा आईपीएस अधिकारी के फ़ोन की लोकेशन पर नजर रखे जाने से सभी हैरान है. आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा था. एसपी पर ये सात पुलिसकर्मी क्यों नजर रख रहे थे जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

Heading

Content Area


कौन है आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी

पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई तेज-तर्रार अधिकारियों में गिनी जाती हैं. ज्येष्ठा मैत्रेई 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं. आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता गिरीश चंद आर्य एमपीईबी में कार्यरत हैं और जबकि उनकी मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में प्राचार्य हैं. ज्येष्ठा मैत्रेई बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी. ज्येष्ठा ने 2014 में MPPSC परीक्षा पास की थी. जिसके बाद वो डीएसपी बनीं. ज्येष्ठा मैत्रेई मुरैना जिले में डीएसपी के रूप में काम किया. इसके साथ ही वो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती रही. 2017 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली. जिसमे उन्होंने 156 रैंक हासिल की.2018 में उन्हें राजस्थान कैडर का आईपीएस अधिकारी बनाया गया. उनकी पहली पोस्टिंग बतौर एडिशनल एसपी उदयपुर में हुई. ज्येष्ठा मैत्रेई जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी, सिरोही, कोटपूतली, बहरोड में भी एसपी रह चुकी हैं.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story