Begin typing your search above and press return to search.

IPS Deepam Seth: कौन हैं आईपीएस दीपम सेठ, जो बनाए गए उत्तराखंड के नए डीजीपी, रह चुके हैं ITBP के आईजी

IPS Deepam Seth: उत्तराखंड पुलिस विभाग को नया मुखिया मिल गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ(IPS officer Deepam Seth) उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेश (DGP) होंगे.

IPS Deepam Seth: कौन हैं आईपीएस दीपम सेठ, जो बनाए गए उत्तराखंड के नए डीजीपी, रह चुके हैं ITBP के आईजी
X
By Neha Yadav

IPS Deepam Seth: उत्तराखंड पुलिस विभाग को नया मुखिया मिल गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ(IPS officer Deepam Seth) उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेश (DGP) होंगे. आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं.

गृह विभाग की ओर से आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश जारी होने के साथ ही उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है. दीपम सेठ 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार (IPS Abhinav Kumar) की जगह ली है. पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद से आईपीएस अभिनव कुमार डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

बता दें, आईपीएस दीपम सेठ अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. आईपीएस दीपम सेठ साल 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी. आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.प्रतिनियुक्ति पूरी होने से पहले ही राज्य सरकार ने उन्हें केंद्र से वापस बुला लिया.

उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने 21 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ को राज्य के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था. इसके अगले ही दिन यानी शनिवार को ही रिलीव भी कर दिया. वहीँ, आज सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है.

कौन है आईपीएस दीपम सेठ(IPS Deepam Seth)

दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दीपम सेठ तेज तरार अफसरों में गिने जाते हैं. आईपीएस दीपम सेठ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वो यूपी के शाहजहांपुर के निवासी हैं. आईपीएस दीपम सेठ की शुरुआती पढाई शाहजहांपुर में हुई है. उसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद दीपम सेठ ने साल 1995 में हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की. बता दें, आईपीएस बनने के बाद भी उन्होंने पढाई बंद नहीं की. 2017 में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की से मैनेजमेंट में पीएचडी किया है.

2000 में मिला उत्तराखंड कैडर

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 1994 में दीपम सेठ ने यूपीएससी की परीक्षा दी. जिसमे उनका चयन हो गया. दीपम सेठ को 1995 बैच मिला. जब दीपम सेठ का चयन यूपीएससी में हुआ था तब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एक ही राज्य हुआ करते थे. 2000 में उत्तराखंड अलग राज्य बना तब आईपीएस दीपम सेठ को अलग उत्तराखंड कैडर मिला.

हालाँकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश अलग होने से पहले उत्तर प्रदेश में आईपीएस दीपम सेठ ने कई बड़ी जिम्मेदारी संभाली. आईपीएस दीपम सेठ गाजियाबाद और नोएडा के एएसपी रह चुके हैं. इतना ही नहीं आगरा के एसपी सिटी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीँ उत्तराखंड में नैनीताल के एसएसपी रह चुके हैं. अपर सचिव गृह, आईजी पीएसी, आईजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

आईपीएस दीपम सेठ साल 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. तब से वे केंद्र में ही सेवा दे रहे थे. वर्तमान में दीपम सेठ सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. केंद्र में में वे आईटीबीपी में आईजी के पद पर भी रह चुके हैं. वहीँ अब आईपीएस दीपम सेठ को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाये गए हैं.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story