Begin typing your search above and press return to search.

आईपीएस बद्री मीणा सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे, पुलिस मुख्यालय में दी ज्वाईनिंग, मिलेगी जल्द पोस्टिंग

आईपीएस बद्री मीणा सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे, पुलिस मुख्यालय में दी ज्वाईनिंग, मिलेगी जल्द पोस्टिंग
X
By NPG News

रायपुर, 26 जुलाई 2021। आईपीएस बद्री नारायण मीणा सेंट्रल डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। आज उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अपनी ज्वाईनिंग दी। ज्वाईनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
2004 बैच के आईपीएस बद्री जून 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार गए थे। वहां उन्हें आईबी में पोस्टिंग मिली थी। तीन साल का डेपुटेशन पूरा कर वे छत्तीसगढ़ लौट आए हैं।
बद्री के नाम छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जिले का एसपी रहने का रिकार्ड दर्ज है। वे सबसे अधिक 8 जिले की कप्तानी किए हैं। बलरामपुर, कवर्धा, जगदलपुर, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और रायपुर,।
बद्री डीआईजी लेवल के अधिकारी हैं। अगले साल जनवरी में उनका आईजी प्रमोशन होगा। उनके डेपुटेशन से लौट आने के बाद अगले साल आईजी की कमी दूर हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में पिछले कई साल से आईजी लेवल पर टोटा बना हुआ है। सूबे में जितने रेंज हैं, उसी के आसपास आईजी लेवल पर अफसर भी। विकल्प की कमी के चलते सरकार कई बार आईजी लेवल पर बदलाव नहीं कर पाती। कई साल से प्रभार में रेंज चल रहा है।

Next Story