Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2021: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया, क्यों भारत में अच्छा ऑलराउंडर बनना मुश्किल…….

IPL 2021: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया, क्यों भारत में अच्छा ऑलराउंडर बनना मुश्किल…….
X
By NPG News

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ​महान कपिल देव जैसा अदद ऑलराउंडर नहीं तैयार कर पाने के लिए देश के खिलाड़ियों पर अत्याधि​क कार्यभार को जिम्मेदार ठहराया। हार्दिक पांड्या जैसे खि​लाड़ियों की तुलना देश के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव से की जाती रही है। लक्ष्मण ने एक पुस्तक के यूट्यूब पर विमोचन के दौरान कहा, ‘एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना बेहद मुश्किल होती है। कपिल पाजी ऐसे थे जो विकेट ले सकते थे और रन भी बना सकते थे। वह भारत के वास्तवि​क मैच विजेता थे। लेकिन वर्तमान समय में बहुत अधिक कार्यभार होने के कारण अदद ऑलराउंडर तैयार करना बेहद मुश्किल है।’

लक्ष्मण ने हार्दिक का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ खिलाड़ी थोड़ी झलक दिखाते हैं, क्योंकि वे दोनों कौशल पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन आखिर में अत्याधिक कार्यभार और भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट में व्यस्तता के कारण इस कौशल को बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह खिलाड़ी​ जिसके पास अदद ऑलराउंडर बनने की क्षमता है, दुर्भाग्य से चोटिल हो जाता है और उसे केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने को लेकर फैसला करना होता है।’

संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी का कम अनुभव होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहा है। इसके अलावा ईशान किशन है। केएल राहुल ने जब भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली, अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मेरा मानना है विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए ऋषभ पंत को चुना जाना चाहिए। मैं निश्चित तौर पर पंत का समर्थन करूंगा।’

Next Story