नई दिल्ली 13 अप्रेल 2021। आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस सेशन ने हाल में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस दौरान डाइव लगाकर एक बेहद ही जबरदस्त कैच पकड़ा। इस दौरान उमेश टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को गेंदबाजी कर रहे थे। खास बात यह है कि उन्होंने यह कैच उल्टे हाथ से पकड़ा। इस कैच की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसका वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
उमेश यादव को आमतौर पर उतना अच्छा फील्डर नहीं माना जाता है लेकिन इस वीडियो को देखने के लिए काफी लोग ऐसा नहीं कह पाएंगे। उनको आईपीएल 2021 के आगाज मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जहां टीम ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी थी। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की ऐसी टीम है, जिसमें बेहतरीन तेज गेंदबाजों की एक पूरी फौज शामिल है। इनमें क्रिस वोक्स, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्ट्जे, ईशांत शर्मा और आवेश खान का नाम प्रमुख है। उमेश यादव के इंटरनेशनल करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो इस गेंदबाज ने इसमें कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। भारतीय टेस्ट टीम का नियमित सदस्य होने के बाद भी उनके हिस्से में काफी मैच आए हैं। यही हाल उनके लिमिटेड ओवर क्रिकेट के करियर का भी है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर मैच दो साल पहले खेला था और पिछले साल आईपीएल 2020 के दौरान उन्हें बस दो मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया था।