Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने किया गेंदबाजों का बचाव, शिखर धवन की जमकर की तारीफ

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने किया गेंदबाजों का बचाव, शिखर धवन की जमकर की तारीफ
X
By NPG News

नई दिल्ली 19 अप्रैल 2021। IPL 2021 में दूसरी जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए। उन्होंने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि विकेट से ज्यादा मदद नहीं होने के बावजूद टीम के बॉलर्स ने अच्छा काम किया। पंत ने 92 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले शिखर धवन की भी जमकर तारीफ की। पंत ने बताया कि धवन का अनुभव उनके काफी काम आता है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हाई स्कोरिंग मुकाबले में 6 विकेट से हराया। कुल मिलाकर वह टीम को जो दे रहे हैं वह सराहनीय है। मैं टीम में अच्छा माहौल रखना पसंद करता हूं, जिसमें खिलाड़ी खुद को ढाल पाएं और क्रिकेट का आनंद ले सकें।’ पंत हालांकि, पंजाब के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल 61 और मयंक अग्रवाल की 69 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने शिखर धवन 92 और आखिरी के ओवरों में मार्कस स्टोयनिस द्वारा खेली गई 13 गेंदों में 27 रनों की आतिशी पारी के चलते मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली इस जीत के साथ अब प्वॉइंट टेबल में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब को यह तीसरे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Next Story