नई दिल्ली 15 अप्रैल 2021। संजू ने पंजाब के खिलाफ जहां शतकीय पारी के साथ आगाज किया वहीं मैक्सवेल ने मुंबई के खिलाफ अहम 39 रन और कल हैदराबाद के खिलाफ 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।पिछले कुछ सालों में आईपीएल में कुछ खिलाड़ी आकर अचानक धूम मचाते हैं और काफी सुर्खियां बटौरते हैं, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रखा पाते जिस वजह से इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। इस सूची राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान संजू सैमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबा ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल है।संजू ने आईपीएल 2020 का शानदार आगाज किया था। चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में जहां उन्होंने 32 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली थी, वहीं पंजाब के खिलाफ अगले ही मुकाबले में 42 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। शारजाह में खेले गए इन दोनों मुकाबलों में संजू ने कुल 159 रन जोड़े थे, जिसके बाद लगने लगा था कि वह इस सीजन काफी रन बनाएंगे। लेकिन हर बार की तहर उन्होंने निराश किया और अगले 12 मैचों में मात्र 212 ही रन बनाए।
वहीं ग्लेन मैक्सवेल का भी पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था उन्होंने यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में एक भी छक्का नहीं लगाया था। मैक्सवेल को उनके विस्फोटक अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले साल वह फीके नजर आए।लेकिन आईपीएल 2021 की शुरुआत से ही इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दी है। संजू ने पंजाब के खिलाफ जहां शतकीय पारी के साथ आगाज किया वहीं मैक्सवेल ने मुंबई के खिलाफ अहम 39 रन और कल हैदराबाद के खिलाफ 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा है कि यह आईपीएल इन दो इनकंसिस्टेंट खिलाड़ियों के नाम हो सकता है।