Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2021: अक्षर पटेल ने बताया, क्या है टेस्ट डेब्यू के बाद उनकी जिंदगी का बेस्ट पल…….

IPL 2021: अक्षर पटेल ने बताया, क्या है टेस्ट डेब्यू के बाद उनकी जिंदगी का बेस्ट पल…….
X
By NPG News

नईदिल्ली 23 अप्रैल 2021। ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कारण 20 दिन तक क्वांटाइन पर रहने के बाद फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं और उन्होंने इसे टेस्ट डेब्यू के बाद अपनी जिंदगी का दूसरा बेस्ट पल करार दिया। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जैव सुरक्षित वातावरण में आए थे, लेकिन तीन अप्रैल को उनका टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर ने कहा, ‘क्वारंटाइन में 20 दिन बिताने के बाद वापस आकर और अपने साथियों से मिलकर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे टेस्ट डेब्यू के बाद यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल है।’ बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में उनकी टीम की जीत से वह खुद को प्रेरित रखते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं 20 दिन तक कमरे में अकेले रहा और मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था। मैं मैच देख रहा थाइससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गई।’अक्षर ने वीडियो में कहा, ‘आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है। पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।’

Next Story