Begin typing your search above and press return to search.

US Tariff On Steel Aluminum Imports: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, आज से स्टील-एल्युमीनियम आयात पर लगाएंगे 25% टैरिफ

US Tariff On Steel Aluminum Imports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की।

US Tariff On Steel Aluminum Imports: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, आज से स्टील-एल्युमीनियम आयात पर लगाएंगे 25% टैरिफ
X
By Ragib Asim

US Tariff On Steel Aluminum Imports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ सभी देशों से आने वाले मेटल आयात पर लागू होगा। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह टैरिफ कब से लागू होंगे।

चीन समेत अन्य देशों पर भी टैरिफ की तैयारी

ट्रंप ने रविवार को एयर फोर्स वन पर प्रेस से बातचीत में यह भी कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक (रिसिप्रिकल) टैरिफ की घोषणा करेंगे, जो अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैक्स लगाते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन दोनों देशों के नेताओं से बातचीत के बाद इसे 30 दिनों के लिए टाल दिया गया। हालांकि, चीन के सामानों पर 10% टैरिफ का फैसला बरकरार रखा गया है।

अमेरिका के नए स्टील टैरिफ का असर ऊर्जा व्यवसाय, विंड डेवलपर्स और ऑयल ड्रिलर्स पर पड़ सकता है, जो विशेष ग्रेड के मेटल पर निर्भर हैं। कुछ तेल कंपनियों ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान मेटल पर टैरिफ से छूट हासिल की थी। स्टील और एल्युमीनियम खरीदारों और विक्रेताओं को उम्मीद थी कि उन्हें मार्च तक की मोहलत मिलेगी, लेकिन ट्रंप के नए ऐलान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या टैरिफ कनाडा और मेक्सिको पर भी लागू होंगे। दोनों देश अमेरिका के लिए मेटल के बड़े आपूर्तिकर्ता हैं। हालांकि, ट्रंप ने चीन से आने वाले छोटे मूल्य के पैकेजों पर टैरिफ लगाने पर रोक लगा दी है।

ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह फार्मास्यूटिकल्स, तेल और सेमीकंडक्टर जैसे उत्पादों पर भी टैरिफ लगा सकते हैं। साथ ही, यूरोपीय संघ पर आयात शुल्क लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। ट्रंप का मानना है कि टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, व्यापार घाटे को कम करने और टैक्स एजेंडे को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि टैरिफ से अमेरिकी निर्माताओं की लागत बढ़ेगी, जो दूसरे देशों से सामान आयात करते हैं। इससे उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ेंगी, व्यापार प्रवाह कम होगा और ट्रंप को अनुमानित राजस्व मिलने में मुश्किल होगी। ट्रंप ने 2018 में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर स्टील पर 25% और एल्युमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया था। नए टैरिफ के ऐलान से अमेरिकी व्यापार और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story