Begin typing your search above and press return to search.

US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन शहर में भीषण गोलीबारी में 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, हमलावर फरार

US Shooting: अमेरिका के मेन (Maine) राज्य के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी (फायरिंग) की घटना सामने आई है।

US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन शहर में भीषण गोलीबारी में 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, हमलावर फरार
X
By S Mahmood

US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन Lewiston mass firing) के मेन में गोलीबारी कम से कम 22 लोगो की मौत हो गई है और करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जो लोग घायल हुए है, उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। एक शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लेविस्टन में एक रेस्तरां और बॉलिंग एली में हुई है। लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से करीब 35 मील (56 किमी) उत्तर में है। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने राइफल पकड़े एक संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की है। जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार लिए नजर आ रहा है। फिलहाल, आरोपी फरार है। स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी कर लोगों से उसकी पहचान की अपील की है।

इस घटना को लेकर सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि वह बड़े पैमाने पर गोलीबारी में घायल लोगों की मदद कर रहा है। वहीं घायल लोगों को लेकर क्षेत्र के अन्य अस्पतालों से भी बात की जा रही है ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके।


Next Story