Begin typing your search above and press return to search.

US Impose Tariff on India: ट्रंप ने शुरू किया ट्रेड वार! भारत और चीन पर लगाया टैरिफ, बाइडेन को बताया ‘सबसे खराब राष्ट्रपति’

US Impose Tariff on India: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने भारत और चीन समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसा को तैसा कर) लगाने की बात कही।

US Impose Tariff on India: ट्रंप ने शुरू किया ट्रेड वार! भारत और चीन पर लगाया टैरिफ, बाइडेन को बताया ‘सबसे खराब राष्ट्रपति’
X
By Ragib Asim

US Impose Tariff on India: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने भारत और चीन समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसा को तैसा कर) लगाने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाता है, जो सही नहीं है, इसलिए अब अमेरिका भी बराबर का टैरिफ लगाएगा।

भारत-चीन पर क्यों लगेगा टैरिफ?

ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं, जबकि अमेरिका उन्हें कम टैरिफ पर सामान बेचता है। उन्होंने यह भी कहा कि 2 अप्रैल से जिस देश ने जितना टैरिफ लगाया होगा, अमेरिका भी उतना ही लगाएगा।

बाइडेन पर हमला – "अमेरिका के सबसे खराब राष्ट्रपति"

ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी तीखा हमला बोला और उन्हें "इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति" बताया। उन्होंने कहा कि बाइडेन के कमजोर फैसलों के कारण अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की संख्या बढ़ गई है और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

यूक्रेन-रूस युद्ध पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक पत्र की सराहना की और कहा कि रूस के साथ गंभीर शांति वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा, "हमें मॉस्को से मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं, अब इस बेकार की जंग को खत्म करने का समय आ गया है।"

क्या होता है टैरिफ?

टैरिफ (Tariff) एक तरह का टैक्स है, जिसे सरकारें आयात (import) या निर्यात (export) होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगाती हैं। इसका मकसद घरेलू उद्योगों को संरक्षण देना और देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना होता है।

क्या नया टैरिफ अमेरिका-भारत संबंधों को प्रभावित करेगा?

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों में बदलाव आ सकता है। अब देखना होगा कि भारत इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या यह व्यापारिक तनाव बढ़ाएगा या नहीं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story